टिहरी: पितृ श्राद्ध में शामिल होने गांव आए थे दंपती, अंगीठी के धुएं में दम घुटने से मौत

Spread the love

टिहरी/मनमोहन सिंह: टिहरीः पहाड़ में जहां एक ओर इन दिनों कड़ाके की ठंड पड़ रही है। तो वहीं ठंड से बचाव के लिए लोग अंगीठी का सहारा ले  रहे हैं, लेकिन ये अंगठी एक दंपत्ति की मौत का कारण बन गई है। बताया जा रहा है कि टिहरी के थाना घनसाली क्षेत्र के अंर्तगत पट्टी कोटी फैगुल के ग्राम पंचायत द्वारी में कमरे के अंदर अंगीठी के धुंए से दम घुटने के कारण पति-पत्नी की मौत हो गई है।

सामाजिक कार्यकर्ता राम प्रकाश राणा ने बताया है कि मदन मोहन सेमवाल (52) और उनकी पत्नी यशोदा देवी (48) पितृ श्राद्ध कार्यक्रम में शामिल होने के लिए अपने गांव आए थे। शुक्रवार को उनके घर में श्राद्ध कार्यक्रम था लेकिन नियती को कुछ और ही मंजूर था। अंगठी के धुएं से दम घुटने से दोनों की मौत हो गई। जिससे परिवार में कोहराम मच गया है। बताया जा रहा है कि मृतक मदन मोहन सेमवाल द्वारी राजकिय इंटर कॉलेज सरस्वती सैंण में परिचारक के पद पर कार्यरत थे चतुर्थ श्रेणी के पद पर तैनात थे, जबकि पत्नी जशोदा देवी गृहणी थी।

16 जनवरी की रात करीब साढ़े 10 बजे के दौरान वह खाना खाने के बाद अंगीठी पर आग सेंक रहे थे। ज्यादा ठंड होने के कारण वह अंगीठी को लेकर अंदर कमरे में चले गए। जहां दम घुटने से उनकी मौत हो गई। लेकिन जब शुक्रवार की सुबह काफी देर तक दोनों पति-पत्नी के कमरे का दरवाजा नहीं खुला तो अन्य स्वजन को चिंता सताने लगी।

स्वजन की ओर से काफी आवाज देने और दरवाजा खटखटाने के बाद भी अंदर से कोई प्रतिक्रिया नहीं मिली। जिसके बाद परिजनों ने आनन-फानन में दरवाजा तोड़ दिया। अंदर का नजारा देख परिजनों के पैरों तले जमीन खिसक गई। कमरे के अंदर दोंनों पति-पत्नी अपने बिस्तर में मृत अवस्था में पड़े हुए थे। साथ ही दरवाजे के बराबर में अंगठी भी रखी हुई थी। जिससे यह कयास लगाया जा रहा है कि अंगीठी के धुएं से ही दम घुटने के कारण दोनों पति-पत्नी की मौत हुई होगी।


Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *