टिहरी/ मनमोहन सिंह: आयुष अग्रवाल वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद टिहरी गढ़वाल के आदेशानुसार जनपद में शराब पीकर तथा तेज गति से वाहन चलाने वाले चालकों के विरुद्ध कार्यवाही किए जाने के निर्देश निर्गत किए गए थे।
अभियान में अपर पुलिस अधीक्षक टिहरी गढ़वाल तथा क्षेत्राधिकारी, नरेंद्रनगर के निर्देशन में उपरोक्त अभियान के अंतर्गत दिनांक 25.12.2024 को रात्रि में प्रभारी निरीक्षक मुनि की रेती द्वारा थाना मुनि की रेती क्षेत्र में चेकिंग टीमों का गठन किया गया।
पुलिस द्वारा थाना क्षेत्र में मधुबन तिराहा, शिवानंद गेट तथा तपोवन तिराहा चेकिंग प्वाइंटों पर चेकिंग अभियान चलाया गया।
अभियान के अंतर्गत ड्रंकन ड्राइव तथा तेज गति से वाहन चलाने वाले चालकों के विरुद्ध Mv Act के अंतर्गत शराब पीकर वाहन चलाने वाले 14 व्यक्तियों को गिरफ्तार कर चार पहिया/दुपहिया वाहनों को सीज किया गया। उपरोक्त के अतिरिक्त तेज गति से वाहन चलाने वाले चालकों के विरुद्ध कार्रवाई कर 04 वाहन सीज किए गए 15 वाहनों से 8000/-संयोजन शुल्क वसूला गया।
चेकिंग अभियान में ssi योगेश चंद्र पाण्डेय, si सचिन पुंडीर, si जितेंद्र कुमार, si नन्द किशोर, si प्रदीप रावत, si किशन देवरानी, si मनोज ममगाईं, si आशीष शर्मा, Adsi दीपक रावत तथा थाना मुनि की रेती के कर्मचारी गण सम्मिलित रहे।