Tehri News: यात्रियों से भरा पिकअप वाहन दुर्घटनाग्रस्त, 13 लोग थे सवार-मची चीख पुकार

Spread the love

ऋषिकेश: प्रदेश में पहाड़ी अंचलों में हादसो का सिलसिला थम नही रहा। बड़े हादसे की खबर ऋषिकेश-बदरीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग से आ रही है। यहां तोता घाटी के समीप रविवार सुबह एक पिकअप वाहन दुर्घटनाग्रस्त हो गया। वाहन में सवार सभी लोग कैटरिंग का काम करते हैं. दुर्घटना में 13 लोग घायल हुए, जिनमें चार को गंभीर हालत में एम्स ऋषिकेश रेफर किया गया. शेष 9 घायलों का राजकीय चिकित्सालय ऋषिकेश में उपचार चल रहा है. श्रीनगर में भंडारे की बुकिंग निपटाकर सभी लोग मुजफ्फरनगर लौट रहे थे.

मिली जानकारी के अनुसार रविवार सुबह करीब 4:45 बजे कंट्रोल रूम पुलिस को सूचना मिली कि कोडियाला से 4 किलोमीटर पहले देवप्रयाग की ओर एक लोडर वहां पलट गया है. सूचना पर पुलिस चौकी बछेलीखाल (तीन धारा) से पुलिस बल मौके पर पहुंचा तो तोताघाटी में एक पिकअप सड़क पर पलटा हुआ था. जिसे चालक जावेद पुत्र इसराइल निवासी हनुमान चौक, सिविल लाईन, मुजफ्फरनगर, उत्तर प्रदेश चला रहा था. पिकअप में सवार लोग श्रीनगर से भंडारा करके मुजफ्फरनगर जा रहे थे, जिसमें कुछ हलवाई और स्टाफ के लोग सवार थे.

पिकअप के ब्रेक फेल होने के कारण व ढलान में रफ्तार पकड़ने के कारण वह सड़क पर पलट गई. सभी घायलों को राजकीय चिकित्सालय ऋषिकेश भेज दिया गया. बताया जा रहा है कि गंभीर रूप से घायल चंद्रपाल, सोनू, रजत, और साजन को एम्स ऋषिकेश रेफर किया गया है. बाकी नौ घायल लोगों का ऋषिकेश चिकित्सालय में उपचार चल रहा है. सुबह करीब 5 बजे सभी घायलों को चिकित्सालय लाया गया, जहां सभी का उपचार चल रहा है, भर्ती सभी घायलों की हालत ठीक है.


Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *