नायब तहसीलदार से ही वसूल लिए मूल्य से अधिक शराब के दाम, हुआ ये खुलासा
मनमोहन सिंह/नई टिहरीः प्रदेश भर में शराब दुकानदारों की ओवर रेटिंग कम होने का नाम नहीं ले रही है, हाल ही कुछ दिन पहले देहरादून डीएम सविन बंसल ने अंग्रेजी शराब की दुकान पर खुद स्टिंग कर छापेमारी की है वही शनिवार देर रात्रि को टिहरी जिला प्रशासन के निर्देशन में बालगंगा नायब तहसीलदार बिरम सिंह पंवार ने चमियाला बाजार में ओवर रेटिंग का स्टिंग किया।
विगत कई दिनों से बूढ़ाकेदार छेत्र में खनन माफियाओं पर शिकंजा कस रहे नायब तहसीलदार बिरम सिंह पंवार शनिवार देर रात्रि को बूढ़ाकेदार से घनसाली की तरफ जा रहे थे। इसी दौरान चमियाला अंग्रेजी शराब की दुकान पर उन्होंने रेटों का हालचाल जाना तो वो खुद हैरान रह गए। उन्होंने स्टिंग के लिए खुद ही किसी कंपनी की आधा बोतल ली जिसमें उमसे काउंटर पर बैठे व्यक्ति द्वारा 20 रुपए अतिरिक्त लिए गए।
जबकि उन्होंने इसका विरोध किया तो शराब विक्रेताओं द्वारा ये कह कर भेज दिया गया कि “इतना तो चलता है” वहीं उन्होंने जब बिल लेना चाहा तो उन्हें बिल भी नहीं दिया गया। जबकि उनके द्वारा शराब दुकान की जांच की गई तो वहां पर एक सीसीटीवी कैमरा भी खराब पाया गया। वहीं उन्होंने बताया कि शराब नीतियों के तहत उक्त दुकानदार पर कार्यवाही कर उच्च अधिकारियों को भेज दिया गया है।