टिहरी लोकसभा सीट पर चुनाव दिलचस्प होने वाला है। शुक्रवार को निर्दलीय प्रत्याशी के तौर पर ताल ठोक चुके बॉबी पंवार की नामांकन रैली में जन सैलाब देखने को मिला।’सबको देखा बार बार बॉबी पंवार अबकी बार’, युवाओं के दिल की पुकार सांसद बनें बॉबी पंवार, नारों गानों के साथ युवा खासे उत्साहित दिखे।
बॉबी के समर्थन में हजारों युवा पहुंचे तो वही महिलाओं, बुजुर्गों सहित सेना के रिटायर्ड जवान भी सैकड़ों की संख्या में पहुंचे। जितनी संख्या में बॉबी के समर्थक नामांकन रैली में पहुंचें इसे देख माना जा रहा है कि भाजपा कांग्रेस की चिंता ज़रूर बढने वाली है। टिहरी की जनता रानी राज्य लक्ष्मी शाह को 5 सालों में अपने बीच उपस्थित न पाकर पहले से ही खफा हैं सिर्फ मोदी के नाम पर इन्हें वोट पड़ता आया हैं, तो वहीं कांग्रेस प्रत्याशी गुनसोला की पहुंच भी जनता के बीच कम हैं। ऐसे में जितने युवा बॉबी के साथ हैं यदि उनके अभिभावक भी बॉबी को वोट करते हैं तो कहा जा सकता हैं राजशाही लोकसभा सीट इस बार कुछ न कुछ इतिहास ज़रूर लिखेगी।
बॉबी पंवार ने लोगों का आशीर्वाद लेते हुए लोक सभा चुनाव में जीत के लिए समर्थन मांगा है. बॉबी पंवार ने कहा राजाओं को लोकतंत्र में सांसद बनाना जनता के साथ धोखा है। उन्होंने कहा सूबे में भ्रष्टाचार चरम पर है। भाजपा, कांग्रेस मौन है।