आजकल जहां उत्तराखंड में जगह जगह बन अग्नि से जंगल धू- धू करके जल रहे हैं वहीं करोड़ों की वन संपदा नष्ट हो चुकी है एक ओर उत्तराखंड में गर्मी ने सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं। वही वन अग्नि से पर्यावरण भी दूषित हो रहा है।
वही आज टिहरी जिले के बाल गंगा रेंज के बूढ़ाकेदार क्षेत्र के चानी बैंड, के साथ ही सौडू नमक तोक में चीड़ एवं देवदार की सैकड़ो पौध कई हेक्टेयर भूमि जल कर नष्ट हो चुकी है। वही वन विभाग आग बुझाने में नाकाम सिद्ध हो रहा है।
वही आज बूढ़ाकेदार छेत्र के निवाल गांव के समीप भी बांज एवं बुंरश के जंगल भी कई हेक्टेयर भूमि आग लगने से तहस-नस हो चुकी है।