टिहरी / मन मोहन सिंहः टिहरी नगर पालिका की मतगणना के रुझान भी आ गए हैं। जो रुझान आए हैं तो सत्ताधारी बीजेपी और विपक्षी कांग्रेस को हैरान करने वाले हैं. यहां निर्दलीय प्रत्याशी मोहन सिंह रावत मोना को 2295 मतों से जीते हैं। उन्होंने जनता का आभार जताते हुए कहा है कि टिहरी की समृद्धि और विकास के लिए मैं पूरी निष्ठा, ईमानदारी और समर्पण के साथ कार्य करूंगा।
बीजेपी के उम्मीदवार मस्ता नेगी और कांग्रेस प्रत्याशी कुलदीप पंवार दोनों निर्दलीय प्रत्याशी से बड़े अंतर से पीछे रहे। बीजेपी ने टिहरी नगर पालिका सीट पर काफी जोर लगाया था। सीएम धामी ने यहां आकर खुद प्रचार किया था। बता दें कि बीजेपी के उम्मीदवार मस्ता नेगी के लिए मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने समर्थन में रैली निकाल कर जनता से वोट मांगे थे। लेकिन जनता पर इसका असर नहीं हुआ उन्होंने मोहन सिंह रावत मोना पर भरोसा जताया है।
वहीं निर्दलीय प्रत्याशी मोहन सिंह रावत मोना ने अपनी जीत पर जनता का आभार जताया है। उन्होंने कहा कि टिहरी नगर पालिका परिषद अध्यक्ष चुनाव में मुझे भारी मतों से विजयी बनाने के लिए मैं टिहरी नगर वासियों का हृदय से आभार और धन्यवाद व्यक्त करता हूँ। मैं आप सभी को विश्वास दिलाता हूँ कि टिहरी की समृद्धि और विकास के लिए मैं पूरी निष्ठा, ईमानदारी और समर्पण के साथ कार्य करूंगा। आपके विश्वास और आशीर्वाद की ताकत से ही हम इस नगर को नई ऊंचाइयों तक पहुंचाएंगे। आपका साथ और आशीर्वाद हमेशा बना रहे, इस उम्मीद के साथ हम आगे बढ़ेंगे। एक बार फिर, सभी का दिल से धन्यवाद।