BREAKING: टिहरी DM ने सभी ग्राम पंचायतों में नियुक्त किए प्रशासक, दिए ये निर्देश

Spread the love

मनमोहन सिंह/टिहरी: जिला मजिस्ट्रेट मयूर दीक्षित द्वारा उत्तराखण्ड पंचायतीराज अधिनियम-2016 (यथा संशोधित उत्तराखण्ड पंचायतीराज (संशोधन) अधिनियम 2020) की धारा 130 की उपधारा 06 के अधीन प्रदत्त शक्ति का प्रयोग करते हुए जनपद टिहरी गढ़वाल की समस्त ग्राम पंचायतों में कार्यकाल समाप्ति (दिनांक 27.11.2024) पर कार्यभार ग्रहण करने की तिथि से छः मास से अनधिक अवधि के लिए अथवा नई ग्राम पंचायतों के गठन होने तक, जो भी पहले हो, प्रशासक के रूप में जनपद के सम्बन्धित विकासखण्ड के सहायक विकास अधिकारी (पं.) को नियुक्त प्रशासक नियुक्त किए जाने के आदेश निर्गत किए गए हैं।

जिला मजिस्ट्रेट द्वारा विकासखण्ड भिलंगना की समस्त ग्राम पंचायतों में सहायक विकास अधिकारी (पं.) रविंद्र सिंह पाल, विकासखण्ड चंबा की समस्त ग्राम पंचायतों में सहायक विकास अधिकारी (पं.) राजेश थापली, विकासखण्ड देवप्रयाग की समस्त ग्राम पंचायतों में सहायक विकास अधिकारी (पं.) सुरेश चंद रमोला, विकासखण्ड जाखणीधार की समस्त ग्राम पंचायतों में सहायक विकास अधिकारी (पं.) कुशीराम रतूड़ी, विकासखण्ड जौनपुर की समस्त ग्राम पंचायतों में सहायक विकास अधिकारी (पं.) हरीश नोटियाल, विकासखण्ड कीर्तिनगर की समस्त ग्राम पंचायतों में सहायक विकास अधिकारी (पं.) विरेंद्र सिंह, विकासखण्ड नरेंद्रनगर की समस्त ग्राम पंचायतों में सहायक विकास अधिकारी (पं.) सुखपाल सिंह बिष्ट, विकासखण्ड प्रतापनगर की समस्त ग्राम पंचायतों में सहायक विकास अधिकारी (पं.) रजवंत सिंह रांगड को तथा विकासखण्ड थौलधार की समस्त ग्राम पंचायतों में सहायक विकास अधिकारी (पं.) जयवीर सिंह चौहान को प्रशासक नियुक्त करते हुए सभी को अपने विकास खण्डों की समस्त ग्राम पंचायतों का कार्यभार निर्वाचित ग्राम पंचायत के कार्यकाल की समाप्ति पर तत्काल ग्रहण करने के आदेश निर्गत किए गए हैं। नियुक्त किये गये प्रशासकों द्वारा सामान्य रूटीन कार्यों का निर्वहन किया जायेगा तथा नीतिगत निर्णय नहीं लिए जायेगें।


Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *