Tehri: CM धामी बच्चों संग पहुंचे सुरकंडा देवी मंदिर, पूजा अर्चना कर श्रद्धालुओं से की बात

Spread the love

मनमोहन सिंह/टिहरीः मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी गुरुवार को प्रसिद्ध सिद्धपीठ सुरकंडा देवी मंदिर पहुंचे। मुख्यमंत्री ने मां सुरकंडा देवी के दर्शन किए और विधिवत पूजा अर्चना कर देश-प्रदेश की सुख-समृद्धि एवं खुशहाली की कामना की तथा मंदिर की परिक्रमा भी की। श्रद्धालुओं ने मुख्यमंत्री के साथ सेल्फी भी ली।

मिली जानकारी के अनुसार मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी गुरुवार दोपहर दो बच्चों के साथ टिहरी के सिद्धपीठ सुरकंडा मंदिर पहुंचे। मंदिर में देवी की पूजा-अर्चना कर उन्होंने विश्व मंगल की कामना की। सीएम धामी कद्दू खाल से रोपवे से मंदिर पहुंचे थे। वहीं, उन्होंने स्थानीय लोगों, दुकानदारों व श्रद्धालुओं से बातचीत कर सुविधाओं का फीडबैक भी लिया।

सीएम धामी ने कहा कि आदरणीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कुशल नेतृत्व में हमारी डबल इंजन सरकार “रोड, रेल, रोपवे” (RRR) को विकसित कर राज्य में कनेक्टिविटी को मज़बूती प्रदान कर रही है। आज रोपवे के माध्यम से पवित्र सुरकंडा देवी मंदिर तक जाने का अनुभव सुखद रहा। निश्चित रूप से प्रदेश में विभिन्न धार्मिक स्थानों पर रोपवे का निर्माण न केवल पर्यटन को बढ़ावा दे रहा है, बल्कि स्थानीय लोगों के लिए आजीविका के नए साधन भी उपलब्ध करा रहा है।

वर्तमान में प्रदेश के कई महत्वपूर्ण तीर्थ स्थलों और पर्यटन केंद्रों को रोपवे सुविधा से जोड़ने का काम तीव्र गति से जारी है। हमारी सरकार का सतत प्रयास है कि यहां आने वाले पर्यटकों को सुगम और सुरक्षित आवागमन की सुविधा मिले। हमारी सरकार इकॉनमी और इकोलॉजी के बेहतर समन्वय के साथ प्रदेश के सर्वांगीण विकास हेतु निरंतर कार्य कर रही है। इस दौरान एसएसपी  आयुष अग्रवाल, एडीएम  ए.के. पाण्डेय, एएसपी  जे. आर. जोशी सहित अन्य गणमान्य एवं श्रद्धालु मौजूद रहे।


Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *