उत्तराखंड की पांच लोकसभा सीटों में से टिहरी गढ़वाल सीट पर भाजपा ने एक बार फिर माला राज्य लक्ष्मी शाह को चुनावी मैदान में उतारा है। माला राज्य लक्ष्मी शाह चौथी बार टिहरी से चुनाव लड़ रही है। वह लगातार जनसंपर्क कर वोट की अपील कर रही है। इसी कड़ी में उन्होंने आज शुक्रवार को देहरादून के बार एसोसिएशन में अधिवक्ताओं को संबोधित किया।
देहरादून के बार एसोसिएशन में अधिवक्ताओं को संबोधित करते हुए टिहरी प्रत्याशी माला राज्य लक्ष्मी शाह ने कहा कि अपने ज्ञान, कौशल तथा भाषा शक्ति के आधार पर न्यायालय में अन्याय के विरुद्ध, न्याय और समाज हित के लिए सदैव तत्पर रहकर मां भारती की सेवा करने वाले देश एवं प्रदेश के सभी अधिवक्ताओं एवं न्यायिक कर्मियों उनके प्रशासनीय कार्यों के लिए में आभार धन्यवाद व्यक्त करती हूं। मुझे उम्मीद है कि आप सदैव की भांति इसमें और प्रगति करेंगे। वहीं पीएम मोदी की ऋषिकेश में हुई चुनावी रैली से वे उत्साहित नजर आईं। उन्होंने कहा कि जनता में मोदी जी को लेकर बड़ा उत्साह है। जनता हमारे लिए परिवार की तरह है। हम सब मोदी जी के परिवार है। जनता का हमें आशीर्वाद मिला है और आगे भी मिलेगा।
वहीं उन्होंने दावा किया कि भाजपा उत्तराखंड में पांचों सीटों पर चुनाव जीत रही है। विपक्ष के आरोपों कि कि माला राज्य लक्ष्मी शाह पांच सालों तक फील्ड में नजर नहीं आती, जनता से उनका सीधा संवाद नहीं है, इस पर माला राज्य लक्ष्मी शाह ने साफ किया कि अगर पांच साल तक वह पब्लिक के साथ टच में नहीं होती और लोगों से नहीं मिलती तो भाजपा उन पर फिर से विश्वास क्यों जताती और टिकट उन्हें ही क्यों मिलता।