ब्यूरो उमेश श्रीवास्तव / लालगंज (रायबरेली)। श्री फाउंडेशन की उपाध्यक्ष और कांग्रेस नेत्री सुधा द्विवेदी ने मंगलवार को एक दर्जन से अधिक गांव का भ्रमण किया। इस दौरान उन्होंने पूरे कटहरिन मजरे बन्नामऊ व पूरे अजबी गांव पहुंची। जहां सड़क में दुर्घटना में मारे गए मृतकों के परिवारों से मिलकर उनको सांत्वना दी।
आपको बता दें कि गत दिनों बारात से लौटते समय बोलेरो के पुलिया से टकरा जाने के कारण चार बारातियों की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई थी। शोक संतृप्त परिवारों से मिलकर उन्हें ढांढस बंधाया। मृतकों की शांति के लिए ईश्वर से प्रार्थना की। कहा कि नौजवानों की मौत से परिवारों में पहाड़ टूट गया है। ईश्वर की गति न्यारी है। होनी को तो नहीं डाला जा सकता है, लेकिन संकट की इस घड़ी में हमे एक दूसरे के साथ खड़े होकर पीड़ित परिवारों ढांढस बंधना हम सबकी जिम्मेदारी बनती है।
इस मौके पर विधानसभा अध्यक्ष आकर्षक द्विवेदी, कांग्रेस कार्यकर्ता धर्मेंद्र त्रिवेदी, गिरीश बहादुर सिंह, वंश बहादुर सिंह, संतोष पांडेय, श्रीफाउंडेशन के कार्यकर्ता लोकनाथ दीक्षित, सीमा कुमारी आदि कार्यकर्ता मौजूद रहे।