देहरादूनः सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। जिसे देहरादून का बताया जा रहा है। इस वीडियो में एक विशालकाय अजगर सड़क पार करता दिख रहा है। ये वीडियो 20 अक्टूबर का और थानो रोड का बताया जा रहा है।
एक विशालकाय अजगर को सड़क पार करता देख जहां दोनों और वाहन रुक गए। तो लोगों की सांसे कुछ देर के लिए थम गई। मौके पर अफरा-तफरी मच गई और उन्होंने तुरंत इस असामान्य दृश्य का वीडियो बनाना शुरू कर दिया। लोगों इस घटना को कैमरे में कैद करते दिखे।
सोशल मीडिया पर प्रसारित इस वीडियो में, देखा जा सकता है कि यातायात रुकने के बाद भी अजगर सड़क पर चलता हुआ दिखाई दे रहा है, तथा झाड़ियों में घुसने से पहले सुरक्षित रूप से सड़क पार कर लेता है।
वीडियो में आप देख सकते है किस तरह बिना हॉर्न बजाए या अजगर को परेशान किए बिना चुपचाप लोग उसे गुजरते देख रहे हैं। सोशल मीडिया पर यह वीडियो काफी ज्यादा वायरल हो रहा है। इस वीडियो को X के हैंडल @UttarakhandGo पर शेयर किया गया है। इसे शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा गया है- देहरादून में दिखा अजगर!
घटना पर देहरादून के प्रभागीय वनाधिकारी (डीएफओ) नीरज शर्मा ने मीडिया को बताया कि उत्तराखंड के जंगलों के आसपास के इलाकों से अक्सर ऐसी घटनाएं सामने आती हैं। अधिकारियों ने जनता से ऐसी घटनाओं के दौरान जानवरों के पास जाने से परहेज करने का भी आग्रह किया है।