फारूक ने की निकाय चुनाव में स्थानीय जनता से अपना आशीर्वाद प्यार व सहयोग देने की अपील
खबरनामा/ देहरादूनः उत्तराखंड प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रदेश सचिव व समाजसेवी फारूक राव ने वार्ड संख्या-75 लोहियानगर से आगामी नगर निकाय चुनाव में कांग्रेस के पार्षद प्रत्याशी बनने के लिए आवेदन दिया। फारूक राव ने कांग्रेस के महानगर अध्यक्ष जसविंदर सिंह गोग्गी व अन्य वरिष्ठ कांग्रेस नेताओं के समक्ष अपना आवेदन प्रस्तुत किया।
गौरतलब है की फारूक राव स्थानीय जनता के सुख दुख में सहयोग करने के लिए वह हमेशा आगे रहते है, लोगो की समस्याओ को सुनकर उनका समाधान ढूंढ़ने के लिए वह सदैव प्रयासरत रहते है, फारूक राव द्वारा क्षेत्र की जनता के स्वास्थ्य का ध्यान रखते हुए क्षेत्र मै बहुत से स्वास्थ्य शिविरो का आयोजन किया गया। जिसका क्षेत्रवाशियों द्वारा लाभ प्राप्त भी हुआ।
फारूक राव द्वारा 2020 में लॉकडाउन लगने पर क्षेत्र में लगभग 51 दिन तक जरूरतमंद लोगो तक कच्चा व पक्का हुआ खाना पहुंचाया गया व फिर से 2021 में लॉकडाउन लगने पर फारूक राव द्वारा क्षेत्रवासियों व अन्य वार्डो के जिन मरीज़ो को ब्लड, ऑक्सीजन सिलिंडर आदि की जरुरत पडती थी उनको उपलब्ध करवाया जाता था।
फारूक राव ने आशा जताई की स्थानीय जनता का समर्थन हमेशा की तरह उन्हें आगे भी मिलता रहेगा, उन्होंने आगामी निकाय चुनाव में स्थानीय जनता से अपना आशीर्वाद प्यार व सहयोग देने की अपील की, फारूक राव ने उम्मीद जताते हुए कहा की यदि क्षेत्र की जनता आगामी निकाय चुनाव में उन्हें अपना पार्षद प्रतिनिधि चुनकर भेजती है तो वह क्षेत्र के विकास के लिए पूरा जोर लगा देंगे।