देहरादूनः डी के पाल प्रदेश संगठन मंत्री आम आदमी पार्टी ने एक मार्मिक अपील जारी करते हुए कहा है कि पार्टी के सभी सम्मानित कार्यकर्ताओं से मेरा विनम्र् अनुरोध है कि आम आदमी पार्टी एक बड़े आंदोलन से निकली हुई पार्टी है इस पार्टी के लिए पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल जी ने 21 दिनों का बड़ा संघर्ष भरा बलिदान भूख हड़ताल करके दिया ,दिल्ली राज्य की एक एक गली मोह्हलो मे लोगो की हर जनहित की सेवा त्याग करके दिया है ,उन्होंने भारत के संविधान की रक्षा करते हुए हर की लड़ाई लड़कर लाखो लोगो को उनके अधिकार दिलाया उनके सैकड़ो बड़े आंदोलन किये है ,
साथ ही आप सबको मालूम है कि दिल्ली और देश की सेवा करने के लिए उन्होंने अपनी आई आर एस की नौकरी छोड़ी है सच मानिये समाज के जरूरत मंद के लिए देश मे अभी तक बहुत कम लोगो ने खुद झोका है उनमे सबसे ऊपर स्वामी विवेकानंद ,बाबा भीमराव राव अम्बेडकर ,राम मनोहर लोहिया ,मदर टेरेसा,और आज के युग जनहित के सबसे सेवक, महानायक अरविंद केजरीवाल जी है , अरविंद केजरीवाल जी ने अपने तीन बार के दिल्ली के मुख्यमंत्री रहते हुए क्या क्या समाज के हित के लिए किया है वह आप सबको बताना व जानना जरूरी है क्योकि केवल् 12 वर्शो की इस् आम् आदमी पार्टी ने पांच राज्यों की विधान सभाओ मे सम्मनित जनता व एक् मजबूत विचार के साथ अपने विधायक बना लिए है ,देश के दो महत्वपूर्ण राज्य दिल्ली मे तीन बार और पंजाब मे पूर्ण बहुमत कि सरकार बनाकर वहाँ भागवत मान जी मुख्यमंत्री की सरकार है,और हा दिल्ली व पंजाब की सरकारे वहाँ की जनता कि किस प्रकार से सेवा कर रही है ये सब भी आपको सबको बताना जरूरी है जो निम्न प्रकार से है …..
1.देश मे पहली बार अरविंद केजरीवाल,व भगवत मान की सरकार दिल्ली व पंजाब मे हर व्यक्ति को स्वास्थ्य की सेवा मे 100% अनुदान यानी आप जिस राज्य मे है वहा आपके अच्छे स्वास्थ्य की जिम्मेदारी आप आदमी पार्टी की है यानी आम आदमी पार्टी वहा स्वास्थ्य की पुरी सेवा निस्वार्थ है बिल्कुल फ्री है वह भी मेडिकल की हर मशनरी व सुविधा के साथ सेकड़ो अस्पताल व हजारों छोटे मोह्हला क्लिनिक खड़े कर दिये है जिससे आम आदमी पार्टी कि स्वास्थ्य की सेवा का लाभ हर व्यक्ति ले सके स्वस्थ रह सके ।।
2, शिक्षा ,शिक्षा की बात अब, जब भी किसी की जुबान पर आती है तो देश मे बाबा साहब के संविधान रक्षा कोई अगर कर रहा है तो वह अरविंद केजरीवाल ,भगवत मान है और् बल्कि मनीष सिसोदिया है जो आज देश मे शिक्षा की नई क्रांती के नायक है उन्होंने जिस प्रकार से सरकार के स्कूलों को आधुनिकीकरण कर दिल्ली व पंजाब मे विश्व की सबसे शानदार शिक्षा व्यवस्था प्रणाली खड़ी कर इन दोनो राज्यों के सरकारी विद्यालयों मे 100% शिक्षा अनुदान कर रही है ,बल्कि मनीष सिसोदिया जी ने तो आफ्टर 12th भी छात्रों के लिए बहुत नाये आयाम बना दिये है ये देश की सरकारो मे बहुत बड़ी सुखद शिक्षा क्रांति है जिसे आम आदमी पार्टी ने अपने कार्यकर्ताओ के बल जन जन को समर्पित किया है ।।
3.. अरविंद केजरीवाल के मिशन रोजगार यानी परमानेंट हर युवा ,जरूरत मंद को नौकरी का सपना बुना है बल्कि उस पर अमल करते हुए दिल्ली मे अभी लाखो नोकरिया ,सरकारी व अर्धसरकारी परमानेंट दी है ,पंजाब व दिल्ली मे उपनल ,108,संविदा,आशा कतरी ,साहित जैसे ठेकेदारी प्रथा के 50 हजार से भी ज्यादा लोगो को युवाओं को परमानेंट नौकरी देकर देश मे पहली बार अरविंद केजरीवाल जी की सरकार ने बाबा साहब व भगत सिंह के सपनो साकार किया है और यह प्रकिर्या निरन्तर जारी है …
4.अर्विन्द केजरीवाल की आप आदमी पार्टी की सरकारे दिल्ली व पंजाब दोनो राज्य की जनता को 200,व 300 यूनिट बिजली फ्री देने के साथ 400 यूनिट तक बिजली के आधे बिल पर संतुष्ट है और फिर भी दोनो राज्यों का बिजली विभाग् फायदे मे है दोनो सरकारे बिजली डिपार्टमेंट से मुनाफा कमा रही है ये है केजरीवाल की सरकार ।।
5.पंजाब मे खूब पानी है ,दिल्ली आम आदमी पार्टी की सरकार बनने से पूर्व मे पानी के लिए तिल तिल कर तरस रही थी किन्तु आम आदमी पार्टी की 10 साल कि सरकार ने दिल्ली के लोगो को भरपूर स्वच्छ जल मुहैया कर दिल्ली के हर घर को बिल्कुल फ्री पानी अनुदान कर रहो है ।ये देश मे सिर्फ और सिर्फ अरविंद केजरीवाल ,आम आदमी पार्टी की सरकार कर रही है ।।धन्य है ऐसे सरकारे जो प्यासे को पानी पिलाने का देने का काम कर रही है ।।
6.आम आदमी पार्टी अरविंद केजरीवाल की सरकार अपने राज्यों मे वृद्धा पेंसन,दिव्यांग पेंसन,युवा अनुदान पेंसन जबतक नौकरी नही मिलती तब तक, जच्छा बच्चा सुविधा,सहित हर सुविधा ,व्यवस्था कर रही है वह भी समय पर जरूरत पड़ने के समय पर ।
7.आम आदमी पार्टी की दोनो सरकारे अपने राज्यों मे आम जन की जरुरत् वाली सुविधाये जिसमे राशन कार्ड,आधार कार्ड,पासपोर्ट , आर् टी ओ द्वारा हर सेवा व ड्राइविंग लाइसेंस,अन्य जरूरत का हर पहचान पत्र,घर पर बैठे प्रदान कर रही है ये देश कि पहली सरकार है ,अरविंद केजरीवाल की सरकार है जो इतने सुन्दर कार्य कर रही है ।
8.आम आदमी पार्टी अरविंद केजरीवाल की सरकार दिल्ली राज्य मे हर बहन को हर महिला को दिल्ली सरकार हर डीटीसी बसों मे बिल्कुल फ्री यात्रा के पास दे रही है ,सुविधा दे रही है ,ये भी महिलाओ के अधकार का एक मजबूत तंत्र है माध्यम है महिलाओ की सेवा भी और सुरक्षा भी देना कोई अरविंद केजरीवाल ही दे सकता है समझ लो बाबा साहब,शहीद भगत सिंह के सपनो का देश बन रहा है वह शुरुआत भले ही दिल्ली व पंजाब है किन्तु केजरीवाल है जो इस उप्रोक्त् सेवाओं को पूरे देश मे देने लिए काम कर रहे है ।।
9.आम आदमी पार्टी अरविंद केजरीवाल की सरकार अपने राज्यों की सरकारो के माध्यम से दिल्ली व पंजाब के व्यापारी ,उद्योग पतियों को एक अनुकूल माहौल मुहैया कर रही है जिससे दिल्ली व पंजाब कि भूमि पर दुनिया की हर बड़ी इंडस्ट्री लगाई जा सके ,क्योकि आम आदमी पार्टी अरविन्द केजरीवाल की सरकार इन सब इंडस्ट्रयो से एक मजबूत एम.ओ.यु शाइन करवा रही है जिससे राज्य के 70% युवाओं को ये उपरोक्त कंपनिया, फैक्ट्रिया नौकरीयो मे अधिकार दे रही है ,फर्ष्ट प्रायोटी,व्यवस्था दे रही है ऐसा कुछ ही राज्यों की सरकार देती है देश मे ,और आम आदमी पार्टी नम्बर one पर है ये है अरविंद केजरीवाल जी की सरकार ।
10.आम आदमी पार्टी, अरविंद केजरीवाल की सरकारे दिल्ली राज्य को पूर्ण राज्य के दर्जे के लिए भारत सरकार से लड़ रही है ,और लड़ाई जब जारी रहेगी जब तक दिल्ली पूर्ण राज्य का दर्जा प्राप्त नही करेगा अरविंग केजरीवाल ,मनीष सिसोदिया का ये मिशन भी है और जरूरी मनत्व भी ।।
11.आम आदमी पार्टी की पंजाब की सरकार देश की पहली ऐसी सरकार है जिसने हाईवे रोड पर टोल टेक्स पर लूट मचा रहे टोलो पर नकेल कसी है, इसलिए आम आदमी पार्टी की सरकार ने अपनी विधान सभा मे जनहित का एक मज्बूत् कानून लाकर अनाधिकरत तरह से टोल टैक्स वसूल रहे 13 टोलो पर ताला जड़कर पंजाब व देश की जनता को बहुत बड़ी राहत् देकर बहुत काम किया है ऐसी है आम आदमी पार्टी अरविंद् केजरीवाल की सरकारे ।।
- और भी बहुत सारे फायदे ,लाभ आम के जन के हक़ मे अरविंद केजरीवाल की सरकार लेती रहति है ,देश किसानों एक बात हो खेल और खिलाडी की बात हो,देश के फौजी या सिपाई की बात हो,हर छेत्र मे हर जन की समस्या का समाधान आम आदमी पार्टी की सरकार रहा रही है ,डॉक्टर ,अध्यापक ,सरकारी ,अर्ध सरकारी नौकरी करने वाला हर सक्स खुश है और तो राज्य का हर आम जन जो रिक्शा वाला ,ऑटो वाला ,रेहड़ी पट्टे वाला , हर जन आप आदमी पार्टी अरविंद केजरीवाल की सरकार से खुश है संतुष्ट है ।।
इस्लिये सथियो जब आपको भी उपरोक्त सब अवगत ही है तो फिर केसी निराशा ,कैसा व्यवधान केसी परेशानी इसलिए आइये हम सब मिलकर उत्तराखंड मे भी आम आदमी पार्टी की सरकार बनाने के लिए एक् जूट,एक मूठ होकर काम करे,अरविंद केजरीवाल की काम की राजनीति चल रही है उसे मजबूती प्रदान करने हेतु काम करे,बहुत जल्दी देश मे व्यवस्था बदलेगी आम आदमी पार्टी का विस्तार होगा देश मे आम आदमी पार्टी की सरकार बनेगी बस आप दृढ़ संकल्प होकर व्यवस्थित रहे संगठित रहे ,पार्टी ने जिसे भी प्रदेश की कमान दी है उसके साथ ईमानदारी से आम आदमी पार्टी को मजबूत करने मे जूट जाये ।आज प्रदेश के कार्यकारी अध्यक्ष एस एस कलेर उत्तराखंड राज्य मे संगठन के कार्य को मजबूती और ईमानदारि के साथ कर रहे है वह भी अरविंद केजरीवाल के हाथो को मजबूत कर रहे हम सब भी अरविंद केजरीवाल के हाथो को मजबूती प्रदान् करने जूट जाए उसी मे आम आदमी की जीत है उसी से हम सब जन् जन की सेवा मे मजबूती से आगे बढ़ेंगे ,लड़ेंगे तभी जीतेंगे ।।