अस्पताल के बाहर बिखरे पड़े शव, लाशों के ढेर में अपनों को खोज रहे बिलखते चेहरे
खबरनामा: यूपी के हाथरस से बड़े हादसे की खबर है। यहां भोले बाबा के सत्संग के दौरान भगदड़ मच गई। बताया जा रहा है कि हादसे में 122 लोगों की मौत हो गई। जबकि150 से अधिक लोग घायल हो गए हैं। जिसमें कई लोगों की हालत गंभीर है। मृतकों की संख्या बढ़ सकती है।वहीं शवों को देख एक पुलिसकर्मी को हार्ट अटैक आ गया। जिससे उनका भी निधन हो गया।
मिली जानकारी के अनुसार हादसा हाथरस जिले से 47 किमी दूर फुलरई गांव में हुआ है।यहां हाथरस में स्वयंभू संत भोले बाबा के संत समागम के दौरान भगदड़ मच गई। हादसे में मौतों की संख्या लगातार बढ़ रही है. अस्पताल के बाहर लाशों के ढेर लग गए हैं और उस ढेर में अपनों की तलाश कर रहे लोगों के बिलखते चेहरे दिल को दहला देने वाला दृष्य बना रहे हैं. मृतकों की संख्या अभी और बढ़ सकती है. मरने वालों में कई महिलाएं और बच्चे भी शामिल हैं. वहीं, कई घायलों की हालत गंभीर बनी हुई है. ADG आगरा और कमिश्नर अलीगढ़ के नेतृत्व में घटना के कारणों की जांच के निर्देश दिए गए हैं.
हाथरस मामले में सीएम योगी फटाफट एक्शन ले रहे हैं. सीएम ने हादसे पर पहले जांच कमेटी गठित करने के आदेश दिए थे, अब उन्होंने मामले की रिपोर्ट अगले 24 घंटे में मांगी है. पीएम नरेंद्र मोदी की ओर से लोकसभा में भाषण के दौरान विपक्षी सांसदों की ओर से लगातार की गई नारेबाजी को लेकर रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने निराशा जताई और कहा कि विपक्षी सांसदों के इस व्यवहार का पूरा सदन निंदा करता है. गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कि रक्षा मंत्री के प्रस्ताव को अनुमोदित करता हूं.
हाथरस में सत्संग के दौरान मची भगदड़ पर राहुल गांधी ने शोक जताया है. उन्होंने सोशल मीडिया एक्स पर लिखा, “भगदड़ से कई श्रद्धालुओं की मृत्यु का समाचार अत्यंत पीड़ादायक है. सभी शोकाकुल परिजनों को अपनी गहरी संवेदनाएं व्यक्त करते हुए घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की आशा करता हूं”.