BREAKING: रेलवे स्टेशन पहुँच SSP ने संभाली स्थिति, इनपर होगी सख्त कार्रवाई

Spread the love

देहरादून: देहरादून रेलवे स्टेशन के बाहर हुए हंगामे बवाल पथराव मामले में एसएसपी अजय सिंह ने मौके पर पहुंचकर स्थिति को सामान्य करते हुए नियंत्रण में ले लिया है। इस मौके पर भारी संख्या में पुलिस बल पूरे इलाके का पैदल गश्त कर निरीक्षण करते हुए चेक भी कर रही है। पुलिस बल रेलवे स्टेशन रीता मंडी और आसपास के इलाकों में पैदल गश्त भी कर रही है।

मामले को बेहद गंभीरता से लेते हुए एसएसपी अजय सिंह ने इलाके में लोगों से बातचीत करके भी उन्हें समझा कर वापस घर लौटने की अपील की और लोग वापस अपने घरों को लौट गए। पुलिस इस मामले में जल्द ही मुकदमा दर्ज करने के साथ ही विस्तृत जांच करने की भी तैयारी कर रही है।

एसएसपी अजय सिंह ने बताया है की शरारती उत्पात करने वालो की पहचान की जा रही है सीसीटीवी कैमरों की भी मदद ली जा रही है। शहर का माहौल बिगाड़ने वाले माफ नही किए जायेंगे। कानून व्यवस्था पर जीरो टॉलरेंस नीति से काम किया जा रहा है।एसएसपी अजय सिंह के साथ सिटी मजिस्ट्रेट प्रत्यूष कुमार सिंह व अन्य अधिकारी भी मौजूद रहे।

गौरतलब है कि देहरादून रेलवे स्टेशन पर हिन्दू व मुस्लिम संगठन आमने सामने आ गए। मामला इतना बढ़ गया कि पथराव शुरू हो गया।

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक बदायूं उत्तर प्रदेश से आई संप्रदाय विशेष की युवती हिंदू युवक के साथ आई थी। दोनो विवाह करना चाहते थे लेकिन सूचना पर दोनो को रेलवे पुलिस ने हिरासत में ले लिया था। इस बीच दो समूहों में लोग आ गए। विवाद के साथ ही कुछ देर बाद पथराव शुरू हो गया।

बताया जा रहा है कि मामला इतना बढ़ गया कि पथराव शुरू हो गया। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। मामला ज्यादा बढ़ने पर पुलिस ने लाठियां फटकारकर भीड़ को हटाया। स्टेशन पर भारी पुलिस बल तैनात किया गया था।


Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *