SSP मणिकांत मिश्रा का एक्शन, 24 घंटे में दो एनकाउंटर, दो बदमाश गिरफ्तार

Spread the love

खबरनामा डेस्क/जसपुरः उधमसिंह नगर जिले की पुलिस ने 24 घंटे के अंदर दूसरा एनकाउंटर करते हुए बुधवार को फरार हुए दूसरे शातिर बदमाश को गिरफ्तार कर लिया है. उधमसिंह नगर जिले के जसपुर में बुधवार को एक एनकाउंटर हुआ था. उसमें एक अपराधी तो गोली लगने के बाद गिरफ्तार कर लिया गया था, लेकिन उसका साथी फरार हो गया था.

उधमसिंह नगर के एसएसपी मणिकांत मिश्रा ने बताया कि हमें सूचना मिली कि फरार अपराधी अपने दोस्त के साथ मोटरसाइकिल से कहीं जा रहा है. पुलिस ने इस सूचना पर अपनी फील्डिंग सजाई थी. पुलिस ने जब चेकिंग के दौरान इनकी मोटरसाइकिल को रोकने का प्रयास किया, तो इन्होंने बाइक रोकने के बजाय भागते हुए फायरिंग कर दी. पुलिस की जवाबी फायरिंग में इस बदमाश को गोली लगी है. इसको इलाज के लिए अस्पताल लाए हैं.

एसएसपी ने बताया कि पूछताछ में बदमाश ने बताया कि इस पर हत्या के प्रयास, लूट, डकैती, किडनैपिंग जैसे गंभीर अपराधों के कई मुकदमे उत्तर प्रदेश में दर्ज हैं. इस शातिर बदमाश का नाम साजिद उर्फ कल्लन है. बताते चलें कि बुधवार को भी उधमसिंह नगर जिले के जसपुर में पुलिस की बदमाशों के साथ मुठभेड़ हुई थी. पुलिस की जवाबी फायरिंग में दिलशाद नाम के अपराधी को पैर में गोली लगी थी. मुठभेड़ के दौरान दिलशाद का साथी बदमाश फरार होने में कामयाब हो गया था. दिलशाद को काशीपुर में प्राथमिक इलाज के बाद डॉक्टरों ने हल्द्वानी रेफर कर दिया था. पुलिस तभी से फरार बदमाश की तलाश कर रही थी.

उधमसिंह नगर पुलिस को इन बदमाशों की पिछले दिनों जसपुर में हुई सर्राफा व्यापारी से लूट की घटना को लेकर तलाश थी. इन दोनों बदमाशों पर ढेरों मुकदमे दर्ज हैं. जसपुर के सूत मिल क्षेत्र में बुधवार रात्रि में पुलिस के साथ दो बदमाशों की हुई थी. मुठभेड़ के बाद जहां एक बदमाश गोली लगने से घायल हो गया था तो वहीं उसका साथी मौके का फायदा उठाकर फरार हो गया था.

एनकाउंटर में साजिद के पैर में लगी गोली: देर रात कुंडा थाना क्षेत्र के बेंतवाला गांव के पास दूसरे बदमाश की अपने दोस्त के साथ कहीं जाने की मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने घेराबंदी की. इस दौरान अपने आप को पुलिस से घिरा देख दूसरे बदमाश साजिद उर्फ कल्लन ने पुलिस पर गोली चला दी. इसके बाद पुलिस के द्वारा जवाबी कार्रवाई करते हुए चलाई गई गोली कल्लन को लगी, जिससे वह घायल हो गया.

इसके बाद पुलिस, साजिद उर्फ कल्लन नाम के बदमाश को काशीपुर के एलडी भट्ट राजकीय चिकित्सालय ले गई. वहां प्राथमिक उपचार के बाद साजिद उर्फ कल्लन को हायर सेंटर के लिए रेफर कर दिया गया. सूचना मिलने पर एसएसपी उधमसिंह नगर मणिकांत मिश्रा तुरंत काशीपुर पहुंचे और घटना के बाबत जानकारी ली. एसएसपी उधमसिंह नगर बताया कि पुलिस की पूछताछ में साजिद उर्फ कल्लन के ऊपर हत्या के प्रयास, लूट, डकैती, चोरी, किडनैपिंग के अनेक मुकदमे यूपी में दर्ज हैं. घटना के बाद जिले की मोबाइल फॉरेंसिक टीम ने मौके पर पहुंचकर घटना से संबंधित साक्ष्य से एकत्र किए.

आपको बताते चलें कि बीते रोज हुई मुठभेड़ के दौरान घायल बदमाश दिलशाद और आज मुठभेड़ के दौरान घायल बदमाश साजिद उर्फ कल्लन बीते 14 सितम्बर को सर्राफा व्यापारी से हुई लूट में शामिल थे. जिसके बाद पुलिस इनकी तलाश में लगी हुई थी.


Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *