देखें Video: मनोज द्विवेदी बोले सांसद नहीं प्रधानमंत्री चुनने जा रही रायबरेली की जनता
रणविजय सिंह/रायबरेली। 20 मई को पांचवें चरण में होने जा रहे रायबरेली में लोकसभा चुनावों की तारीख जैसे-जैसे नजदीक आ रही है वैसे-वैसे रायबरेली में चुनावी सरगर्मियां बढ़ती जा रही हैं। रायबरेली से कांग्रेस प्रत्याशी राहुल गांधी चुनाव लड़ रहे हैं। जिनका लालगंज में चुनाव प्रचार करते हुए श्री फाउंडेशन के चेयरमैन मनोज द्विवेदी ने मतदाताओं से जनसंपर्क करते हुए कहा कि इस बार रायबरेली की जनता सांसद नहीं बल्कि प्रधानमंत्री चुनने जा रही है। उन्होंने नगर के कई मोहल्ले में जनसंपर्क किया जहां उन्हें जनता का भारी समर्थन मिला।
द्विवेदी ने एक हिंदी दैनिक समाचार पत्र के जिला संवाददाता उमेश श्रीवास्तव का भी उनके आवास जाकर हाल-चाल लिया आपको बताते चले पिछले दिनों उमेश श्रीवास्तव की तबीयत अचानक खराब हो गई थी जिन्हें आपातकाल में एम्स के डॉक्टरों द्वारा इलाज किया गया था। इस अवसर पर मीडिया से बात करते हुए उन्होंने कहा रायबरेली का चुनाव देश की दिशा और दशा बदलने जा रहा है। आज पूरे देश के बेरोजगार, किसान, गरीब, दलित, आदिवासी, अल्पसंख्यक सभी वर्ग के लोग राहुल गांधी की ओर देख रहे हैं। 10 वर्षों के बाद इंडिया गठबंधन की सरकार देश में बनने जा रही है। जिसका नेतृत्व रायबरेली से होने जा रहे सांसद राहुल गांधी करेंगे।
यह पूछे जाने पर कि रायबरेली में राहुल गांधी को इस चुनाव में प्रदेश के स्वतंत्र प्रभार राज्य मंत्री दिनेश सिंह से कितनी चुनौती मिल रही है इस पर द्विवेदी ने कहा कि रायबरेली का चुनाव यहां की जनता स्वयं लड़ रही है और यहां पर राहुल गांधी को किसी भी प्रकार की चुनौती नहीं मिल रही है। उन्होंने कहा राहुल गांधी को यहां की 70 प्रतिशत जनता का समर्थन प्राप्त है। बहुजन समाज पार्टी द्वारा यादव प्रत्याशी उतारने के सवाल पर कहा कि यादव समाज इंडिया गठबंधन के साथ है और वह पूरी तरीके से राहुल गांधी के चुनाव में जी जान से लगीहै। इस अवसर पर जिला पंचायत सदस्य पुट्टू सिंह, सौरभ सिंह, अमन बाजपेई सहित श्री फाउंडेशन के कई कार्यकर्ता मौजूद रहे।