सचिवालय के पास स्पा सेंटर की आड़ में हो रहा था गंदा काम, छापेमारी में खुले बड़े राज, 10 गिरफ्तार

Spread the love

रात को उमड़ती थी भीड़, छापेमारी के दौरान नवविवाहिता को देख पुलिस के उड़े होश

खबरनामा डेस्कः यमुनानगर में लघु सचिवालय से चंद कदम दूरी पर देर रात पुलिस ने एक स्पा सेंटर पर रेडकर डाली और नवविवाहिता सहित 10 लोगों को हिरासत में लिया है. पुलिस को सूचना मिली थी कि सपा सेंटर की आड़ में यहां पर गलत काम हो रहा है. कुछ लड़कियां ऐसी हैं, जिनकी मजबूरी का फायदा उठाकर सपा सेंटर के मालिक उन्हें जबरन गलत काम करवा रहे हैं. फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर इस मामले की जांच आरंभ कर दी है।

जानकारी के अनुसार, पूरा मामला यमुनानगर जिले के थाना हुड्डा सेक्टर 17 का है. यहां लघु सचिवालय से कुछ ही दूरी पर कई स्पा सेंटर खोले गए हैं. पुलिस को मुखबिर से सूचना मली थी कि यहां एक स्पा सेंटर में देह व्यापार चल रहा है. सूचना पर पुलिस ने मंगलवार देर रात छापेमार कार्रवाई की. कार्रवाई के दौरान स्पा सेंटर के भीतर के हालात देख पुलिस दंग रह गए. यहां कई महिला पुरुष आपत्तिजनक स्थिति में मिले. इस दौरान एक युवती ने बताया कि वहां जबरन लड़कियों से देह व्यापार कराया जा रहा है.

ऐसे में डीएसपी के नेतृत्व में जब पुलिस ने नेचुरल स्पा सेंटर पर रेड की तो यहां भी मामला हैरान कर देने वाला था. रिसेप्शन पर लड़कियों को बैठाया गया था और स्पा सेंटर के अंदर गलत काम चल रहा था। पुलिस की रेड को देखते ही एक युवक तो छत से कूद कर भागने में कामयाब हो गया, जबकि सपा सेंटर के अंदर से पुलिस ने पांच लड़कियों और सात लड़कों को हिरासत में लिया. पांच लड़कियों में से एक नवविवाहिता को पुलिस ने हिरासत में लिया।

अहम बात है कि नवविवाहिता के हाथों से ना मेंहदी उतरी थी और ना ही उसके चूड़े का रंग फीका पड़ा था और 15 दिन शादी को हुए थे. आरोपी लड़कों में यूपी के सहारनपुर से पढ़ने आए कुछ छात्र भी शामिल हैं. हुड्डा सेक्टर 17 थाना के एसएचओ थाना जसमेर गुलिया ने मामले की पुष्टि की.

उधर, पुलिन को दिए बयान में लड़कियों ने बताया कि उनकी मजबूरी का फायदा उठाकर संचालक गंदा काम करवा रहा था. मसाज के नाम का दिखावा किया जाता है.वहीं, यहां रिसेप्शन में काम करने वाली लड़कियों ने बताया कि उनके पैसे नहीं दिए जाते हैं. वेतन रोक दिया गया है. जबरन उनसे देह व्यापार कराया जा रहा है. लड़कियों की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है


Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *