गंगोह ब्लॉक के ADO पंचायत पर लगें गम्भीर आरोप पीड़िता ने लगाई न्याय की गुहार

Spread the love

ट्रेनिंग के लिए मांगी रिश्वत, नहीं देने पर की अभद्रता-गरीब महिला की सुने आपबीती

खबरनामा/गंगोहः सहारनपुर से बड़ी खबर आ रही है। यहां ग्राम पंचायत माधोपुर समूह सखी ने गंगोह ब्लॉक के ADO पंचायत पर गंभीर आरोप लगाए है। महिला ने ADO पर रिश्वत मांगने- अभद्रता के आरोप लगाए है। मामला गंगोह कोतवाली पहुंच गया है। पीड़िता ने मामले में आरोपी के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग करते हुए न्याय की गुहार लगाई है।

पीडिता द्वारा पुलिस को दी तहरीर में लिखा गया है कि वह ब्लाक में समहू सखी के पद पर कार्यरत है। दिनाक 11/10/2024 को समय 12 बजे उसे ब्लॉक में एडीओ पंचातय सचिन द्वारा बुलवाया गया तो वह अपनी साथी जो कि शौचालय सचिव के पद पर कार्यरत है। उसके साथ वहां पहुंची। इस दौरान ADOसचिन कुमार ने उनकी साथी को कमरे से बहार भेज दिया उसके तुरन्त बाद ADO पंचायत सचिन कुमार ने मेरे से 20 हजार रूपये समुह सखी की दूसरी ट्रेनिंग के मांगे तो मेने पैसे देने से मना कर दिया साथ अभद्र भाषा का प्रयोग करते हुए मां बहन की गंदी गंदी गाली दी । इतना ही नहीं जाती सूचक शब्द का प्रयोग करते हुए कहा उन्हें समूह सखी के पद से बहार निकाल देने की धमकी तक दी।

पीडिता का आरोप है कि सचिन ADO ने उनकी वीडियो बनवाई और ग्राम में वायरल करवा दी। जिससे वह अपना उत्पीडन महसूस कर रही है । पीडिता ने पुलिस से मामले में रिपोर्ट लिख ADO पंचायत सचिन कुमार के खिलाफ उचित कानूनी कार्यवाही करने की मांग की है।


Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *