खबरनामा/हल्द्वानी: अल्मोड़ा जनपद में तैनात दो पुलिसकर्मी कैंची धाम मेले में ड्यूटी को जा रहे थे, इस दौरान कार ने उनकी स्कूटी को जोरदार टक्कर मार दी. हादसे में एक महिला कांस्टेबल समेत दो पुलिसकर्मी घायल हो गए. घायल दोनों पुलिसकर्मियों को कैंची धाम स्थित प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में प्राथमिक इलाज के बाद सुशीला तिवारी अस्पताल को भेजा गया. बताया जा रहा है कि घायलों में एक पुलिसकर्मी की हालत गंभीर बनी हुई है.
बताया जा रहा कि अल्मोड़ा कोतवाली में तैनात महिला कांस्टेबल मोनिका जोशी अपने साथी पुलिसकर्मी बालम के साथ स्कूटी से अल्मोड़ा से कैंची धाम मेला ड्यूटी के लिए जा रहे थे. इस दौरान कैंची धाम मंदिर से कुछ दूर पहले अल्मोड़ा रोड पर अनियंत्रित कार ने स्कूटी में जोरदार टक्कर मार दी, हादसे में दोनों पुलिसकर्मी गंभीर रूप से घायल हो गए. घटना के बाद कार चालक मौके से साथ फरार हो गया. सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों घायल पुलिसकर्मियों को पहले कैंची धाम स्थित प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र ले गई, जहां प्राथमिक उपचार के बाद दोनों को सुशीला तिवारी अस्पताल भेजा गया.
वहीं घायल पुलिसकर्मी बालम की हालत गंभीर बनी हुई है. बताया जा रहा की पुलिसकर्मी के सिर में गंभीर चोट लगी है. जिसके चलते उसकी हालत स्थिर बनी हुई है.पुलिसकर्मियों की सड़क हादसे में घायल होने की सूचना पर एसपी सिटी समेत भारी पुलिस फोर्स सुशीला तिवारी अस्पताल पहुंची. जहां दोनों पुलिसकर्मियों को प्राथमिकता के आधार पर सुशीला तिवारी अस्पताल में भर्ती कराकर इलाज कराया जा रहा है. पुलिस का कहना है कि दुर्घटना करने वाले कार चालक की पहचान कर ली गई है. जल्द गिरफ्तार कर कार्रवाई की जाएगी.