देहरादूनः उत्तराखंड में जहां मौसम विभाग ने भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है। एडवायजरी जारी करने के बाद प्रशासन अलर्ट पर आ गया है। चमोली में 12 दिंसबर गुरूवार को स्कूल बंद रखने के आदेश जारी किए गए है।
बता दें कि मौसम विभाग के भारी बारिश के अलर्ट को देखते हुए जिला प्रशासन ने सरकारी व गैर सरकारी विद्यालयों में एक से 12वीं तक की कक्षाओं में अवकाश घोषित कर दिया है। आंगनबाड़ी केंद्रों में भी अवकाश रहेगा। जिलाधिकारी संदीप तिवारी ने बताया कि जिला स्तरीय अधिकारियों को अलर्ट मोड में रहने के निर्देश दिए हैं।
मौसम विज्ञान केंद्र की ओर से 11 से 14 सितंबर तक प्रदेश के पर्वतीय जिलों में भारी से भारी बारिश का ऑरेंज और येलो अलर्ट जारी किया गया है। वहीं, मौसम वैज्ञानिकों ने हिदायत देते हुए कहा कि संवेदनशील इलाकों में दिन के साथ रात में भी सतर्कता बरतें।