Sarkari Naukri: समूह ग के पदों पर निकली बंपर भर्ती, पढ़ें आवेदन और भर्ती की पूरी जानकारी

Spread the love

देहरादूनः उत्तराखण्ड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग ने विभिन्न विभागों में समूह ‘ग’ के 751 पदों पर भर्ती निकाली है। जिसके लिए नोटिफिकेशन जारी किया गया है। इच्छुक अभ्यार्थी – 11 अक्टूबर से ऑनलाइन आवेदन कर सकते है। आवेदन की लास्ट डेट 01 नवंबर 2024 तक बताई जा रही है। अभ्यर्थी आयोग की वेबसाइट www.ssse.uk.gov.in पर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।

मिली जानकारी के अनुसार उत्तराखण्ड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग द्वारा समूह ‘ग’ सीधी भर्ती के माध्यम से उत्तराखण्ड राज्य के विभिन्न विभागों के अन्तर्गत डाटा एण्ट्री ऑपरेटर, कम्प्यूटर सहायक-सह स्वागतकर्ता, कनिष्ठ सहायक, स्वागती, मेट, कार्यपर्यवेक्षक, आवास निरीक्षक के रिक्त पदों पर चयन हेतु विज्ञापन जारी किया गया है।

विज्ञप्ति में उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग और राज्यपाल सचिवालय समेत दूसरे विभिन्न संस्थाओं के खाली पदों के लिए आवेदन मांगे गए हैं। जिसके तबत UKSSSC के लिए ही डाटा एंट्री ऑपरेटर के तीन पदों पर भर्ती की जानी है. इसके अलावा राज्यपाल सचिवालय के लिए कंप्यूटर सहायक के तीन पदों पर भर्ती होनी है.

सिंचाई विभाग में 265 पदों पर भर्ती: विभिन्न विभागों में 465 खाली पदों पर कनिष्ठ सहायक के लिए भर्ती होगी. इसी तरह राज्य संपति विभाग के पांच स्वागती पद के लिए भर्ती की जाएगी. राज्य में सिंचाई विभाग के लिए 268 मेट और 06 कार्य पर्यवेक्षक की भर्ती होनी है. साथ ही राज्य संपति विभाग में आवास निरीक्षक के एक पद पर भर्ती की जानी है. इस तरह कुल मिलाकर 751 पदों पर उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग भर्ती करवाने जा रहा है.

11 अक्टूबर से ऑनलाइन आवेदन कर सकते है युवा: राज्य में युवा 11 अक्टूबर से ऑनलाइन आवेदन कर सकेंगे. आयोग ने आवेदन करने की अंतिम तिथि एक नवंबर रखी है, जबकि ऑनलाइन आवेदन पत्र में संशोधन करने की अवधि 5 नवंबर से 8 नवंबर तक तय की गई है.

19 जनवरी को होगी परीक्षा: वहीं, लिखित परीक्षा की अंतिम तिथि 19 जनवरी 2025 रखी गई है. उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग के अध्यक्ष जीएस मार्तोलिया के अनुसार परीक्षाओं को समयबद्ध तरीके से पूरा किया जाएगा और परीक्षा के दौरान पूरी पारदर्शिता रखी जाएगी.


Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *