सैफ अली खान पर हमला करने वाला सीसीटीवी में कैद, सामने आई पहली तस्वीर

Spread the love

सैफ अली खान पर बीती रात उनके घर में हमला हुआ. चोरी के इरादे से उनके घर में घुसे एक आदमी ने उनपर चाकू से 6 वार किए. अब आरोपी की पहली तस्वीर सामने आई है. सीढ़ी से उतरते हुए वो सीसीटीवी में कैद हो गया है. फिलहाल पुलिस की 10 टीमें इस मामले की जांच में जुटी हुई है. आरोपी भागता दिख रहा है.

हमलावर पीठ पर एक बैग टांगे हुए है. सीसीटीवी फुटेज रात 2:33 बजे का है. इसी फुटेज के आधार पर मुंबई पुलिस उसकी तलाश कर रही है. पुलिस ने आरोपी की पहचान कर ली है. उसका घर का लोकेशन भी पता कर लिया. पुलिस उसके घर भी गई, लेकिन वो अपने घर पर नहीं है. पुलिस उसकी तलाश में जुटी हुई है. पुलिस की 10 टीमों के अलावा क्राइम ब्रांच की 8 टीमें भी मामले की जांच कर रही है.कहां कहां लगी चोट?

लीलावती अस्पताल के डॉक्टर ने बताया है कि सैफ अली खान की रीढ़ की हड्डी में चाकू का एक हिस्सा फंस गया था, जिसे सर्जरी करके निकाल दिया गया है. उन्होंने बताया, “रीढ़ की हड्डी में चाकू घुस जाने के कारण उनकी वक्षीय रीढ़ की हड्डी में गंभीर चोट आई है. चाकू निकालने और रीढ़ से तरल पदार्थ का रिसाव रोकने के लिए सर्जरी की गई. उनके बाएं हाथ और गर्दन के दाहिने हिस्से पर दो अन्य गहरे घाव थे, जिन्हें प्लास्टिक सर्जरी टीम ने ठीक कर दिया.”

डॉक्टर ने कहा कि सैफ अली खान की हालत स्थिर है. उनकी सेहत में सुधार हो रहा है और वह पूरी तरह से खतरे से बाहर हैं. हम उन्हें कल सुबह आईसीयू से बाहर लाएंगे और शायद एक या दो दिन में छुट्टी देने की योजना बना सकते हैं. हमलावर फायर एस्केप स्टेयरकेस के जरिए सैफ अली खान के घर के अंदर घुसा था. नौकरानी ने जब उसे सैफ के छोटे बेटे जेह के कमरे देखा तो वो चिल्लाई, जिसके बाद सैफ ये देखने गए कि क्या हो रहा है. उसके बाद चोर ने उनके ऊपर चाकू से 6 वार किए.


Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *