सीएम धामी ने आज सीएम आवास पर बड़ा बैठक की है। बैठक में कई अहम मुद्दों पर चर्चा हुई। साथ ही मुख्यमंत्री ने बैठक में अधिकारियों को कड़े निर्देश दिए है। सीएम ने अधिकारियों सड़क दुर्घटनाओं को रोकने के लिए सड़क दुर्घटना सुरक्षा नियमावली जल्द बनाने के निर्देश दिए है।
बता दें कि बैठक में सीएम धामी ने पुलिस महानिदेशक को रात्रिकालीन गश्त बढ़ाने और सड़क सुरक्षा की दृष्टि से सड़कों पर पुलिस बल बढ़ाने के निर्देश दिए। साथ ही उन्होंने सड़क दुर्घटना सुरक्षा नियमावली जल्द बनाने के निर्देश दिए है। जिससे सड़क हादसों को रोका जा सके।
देवभूमि उत्तराखण्ड को 2025 तक ड्रग्स फ्री राज्य बनाने के लिए मुख्यमंत्री ने सभी संबंधित विभागों को गहन अभियान चलाने के निर्देश दिए हैं। नशीले पदार्थों को बेचने वालों पर नियमित निगरानी रखने और इसमें संलिप्त पाये जाने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने को कहा है। किराये पर रह रहे बाहरी लोगों का नियमित सत्यापन करने के निर्देश भी मुख्यमंत्री ने दिए हैं।