मामूली कहासुनी से शुरू हुआ बवाल, तोड़फोड़ मारपीट तक पहुंचा, जानें पूरा मामला
ऋषिकेश: सर्वहारा नगर में बाइक शोरूम के बाहर पार्किंग को लेकर बवाल हो गया. मामला शोरूम संचालक और पार्षद व अन्य लोगों के बीच कहासुनी से शुरू हुआ. जिसने बढ़ते-बढ़ते दो गुटों के बीच मारपीट का रूप ले लिया. इस दौरान कुछ लोगों ने शोरूम पर पत्थरबाजी कर दी. जिससे इलाके में कुछ देर के लिए अफरा-तफरी मची रही. शोरूम संचालक और पार्षद ने कोतवाली में एक-दूसरे के खिलाफ तहरीर देते हुए कई आरोप लगाए हैं.
घटना के मुताबिक, रविवार दोपहर करीब 12 बजे सर्वहारा नगर में बाइक शोरूम के बाहर दोपहिया वाहनों की पार्किंग को लेकर विवाद हुआ. पार्षद व स्थानीय लोगों ने पार्किंग को लेकर शोरूम संचालक के सामने आपत्ति जताई. इस बीच मामला बढ़ा और शोरूम संचालक व स्टाफ और पार्षद व स्थानीय लोगों के बीच मारपीट शुरू हो गई. दोनों गुटों के मारपीट के बीच कुछ लोगों ने पत्थरबाजी करते हुए शोरूम के शीशे तोड़ ताले. तोड़फोड़ होते ही सर्वहारानगर में अफरा-तफरी मच गई.
सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और मामले को शांत कराया. इसके बाद दोनों पक्ष कार्रवाई की मांग को लेकर कोतवाली आ धमके. कोतवाली में भी दोनों पक्षों ने एक-दूसरे पर कई आरोप लगाए. दोनों पक्ष ने एक-दूसरे के खिलाफ तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है. वहीं मामले पर कोतवाल राजेंद्र सिंह खोलिया ने बताया कि शिकायत के आधार पर मुकदमा दर्ज किया जा रहा है. जो भी दोषी होगा, उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.