उत्तराखंड में जहां एक और बारिश का सिलसिला जारी है वहीं मौसम विभाग ने कुमाऊं और गढ़वाल मंडल में रेड अलर्ट जारी किया है। नैनीताल सहित कई जिलों में अगले 24 घंटे में भारी बारिश हो सकती है ऐसे में डीएम नैनीताल और बागेश्वर ने स्कूलों को बंद रखने के आदेश जारी किए है। दो जुलाई को दोनों जिलों में 12वीं तक सभी स्कूल बंद रहेंगे।
मिली जानकारी के अनुसार बागेश्वर जिला मजिस्ट्रेट अनुराधा पाल और नैनीताल जिलाधिकारी वंदना सिंह ने मौसम विभाग द्वारा जारी चेतावनी को देखते हुए दिनांक 02.07.2024 (मंगलवार) को जनपद नैनीताल क्षेत्रान्तर्गत समस्त शासकीय, अर्द्धशासकीय एवं निजी विद्यालय (कक्षा 01 से 12 तक संचालित समस्त शैक्षणिक संस्थाए) एवं समस्त आगनवाड़ी केन्द्र बंद रखने के आदेश दिए है।
वहीं विभाग ने पूर्वानुमान जारी कर कहा है कि कुमाऊं मंडल के विभिन्न जनपदों में लोगों को बेहद सतर्कता बरतने तथा नदी नाले ऊफान पर आने की संभावना को देखते हुए यात्रा से परहेज करने की भी बात कही है साथ ही मौसम विभाग ने कहा है कि जैसे-जैसे महीना आगे बढ़ेगा वैसे-वैसे बरसात की रफ्तार भी और आगे बढ़ाने की संभावना बनती हुई दिख रही है । दिन में तो लोग सतर्कता बरत सकते हैं लेकिन रात्रि में होने वाली भारी बरसात को देखते हुए सभी को अलर्ट मोड पर रहने की आवश्यकता है।