Uttarakhand Police में इन पदों पर भर्ती प्रक्रिया शुरू, पढ़ें भर्ती को लेकर नया अपडेट

Spread the love

देहरादून: पुलिस विभाग के लिए 222 पदों पर भर्ती प्रक्रिया को शुरू कर दिया गया है. इस कड़ी में 10 जून से अभ्यर्थियों की शारीरिक दक्षता परीक्षा को आहूत की जाएगी, जिसके लिए पुलिस विभाग फिलहाल अंतिम दौर की तैयारी में जुटा हुआ है. अपर पुलिस महानिदेशक प्रशासन अमित सिन्हा ने इस मामले पर शारीरिक दक्षता परीक्षा के लिए चयन समिति का गठन करने से जुड़ा आदेश जारी किए हैं. जिसमें अभ्यर्थियों के शारीरिक दक्षता परीक्षा के केंद्र भी तय किये गए हैं।

प्रदेश में बेरोजगारों को पुलिस में भर्ती होने का एक बड़ा मौका मिलने जा रहा है. इसके तहत उत्तराखंड लोक सेवा आयोग राज्य में पुलिस उपनिरीक्षक, गुल्मनायक और अग्निशमन अधिकारी द्वितीय के 222 खाली पदों पर भर्ती करवाने जा रहा है. जिसके लिए शारीरिक दक्षता परीक्षा करवाने की तैयारी शुरू कर दी गई है. उत्तराखंड पुलिस विभाग 10 जून से राज्य के विभिन्न केद्रों पर अभ्यर्थियों की दक्षता परीक्षा करवाएगा. इसके लिए चयन समितियों का गठन करने के साथ ही अभ्यर्थियों के केंद्र को लेकर भी निर्णय ले लिया गया है.

उत्तराखंड पुलिस में 222 खाली पदों पर भर्ती के लिए लोक सेवा आयोग उत्तराखंड द्वारा इसी साल जनवरी में विज्ञापन जारी किया गया था. अभ्यर्थियों को भर्ती परीक्षा में शामिल होने के लिए 31 जनवरी 2024 से 20 फरवरी 2024 तक ऑनलाइन आवेदन करने की तारीख दी गई थी. इस दौरान हजारों अभ्यर्थियों ने पुलिस विभाग में विभिन्न पदों पर भर्ती होने के लिए आवेदन किया है और अब इसके लिए पहले शारीरिक दक्षता परीक्षा पुलिस विभाग द्वारा करवाना सुनिश्चित हुआ है.

लोक सेवा आयोग उत्तराखंड द्वारा यह भर्ती परीक्षा पुलिस उप निरीक्षक नागरिक और अभिसूचना के साथ ही गुल्मनायक और अग्निशमन द्वितीय अधिकारी पद के लिए की जानी है. इसमें पुलिस उप निरीक्षक के 108 पदों पर भर्ती होनी है, गुल्मनायक के 89 पदों और अग्निशमन द्वितीय अधिकारी के रूप में 25 पदों पर भर्ती की जा रही है.

सबसे पहले पुलिस विभाग द्वारा इन पदों के लिए शारीरिक दक्षता परीक्षा का आयोजन करवाया जा रहा है और इसके बाद उत्तराखंड लोक सेवा आयोग द्वारा शारीरिक दक्षता परीक्षा में पास होने वाले अभ्यर्थियों की मुख्य परीक्षा करवाएगा. इसके तहत पुलिस मुख्यालय के स्तर पर प्रस्तावित चयन समिति का निर्धारण हुआ है, इसमें 46वीं वाहिनी पीएसी रुद्रपुर में पुरुष वर्ग के लिए सेनानायक 46 वीं पीएसी पंकज भट्ट की अध्यक्षता में तीन सदस्य चयन समिति तय हुई है. 31वीं वाहिनी पीएसी रुद्रपुर महिला वर्ग के लिए सेनानायक 31 पीएसी प्रीति प्रियदर्शनी की अध्यक्षता में 3 सदस्यीय चयन समिति काम करेगी.

40वीं वाहिनी पीएसी हरिद्वार में पुरुष वर्ग के लिए सेनानायक 40 पीएससी प्रदीप कुमार राय की अध्यक्षता में तीन सदस्य चयन समिति तय हुई है. ATC हरिद्वार पुरुष वर्ग में पुलिस अधीक्षक सरिता डोभाल की अध्यक्षता में समिति काम करेगी. इसी तरह आईआरबी द्वितीय देहरादून में महिला वर्ग के तहत अमित श्रीवास्तव की अध्यक्षता में समिति का गठन प्रस्तावित है.


Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *