भारतीय रेलवे में 3 हजार से ज्यादा पदों पर निकली भर्ती, 12वीं पास ऐसे कर सकते है आवेदन

Spread the love

​Railway Jobs 2024: भारतीय रेलवे में नौकरी करने का सपना देखने वालों के लिए अच्छी खबर है. रेलवे भर्ती बोर्ड ने एक भर्ती नोटिफिकेशन जारी किया है. जिसके अनुसार भारतीय रेलवे में 3 हजार से ज्यादा पदों पर भर्ती की जाएगी.
रेलवे में ये भर्ती कुल 3445 पदों पर पर निकली है। कमर्शियल कम टिकट क्लर्क, अकाउंट्स क्लर्क कम टाइपिस्ट, ट्रेन क्लर्क और जूनियर क्लर्क कम टाइपिस्ट के पदों पर भर्ती की जाएगी.
आरआरबी एनटीपीसी के लिए अप्लाई करने के लिए अभ्यर्थियों को किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 12वीं पास होना जरूरी है.
आरआरबी एनटीपीसी के लिए उम्मीदवारों की उम्र 18 से 33 वर्ष के बीच होनी चाहिए. जबकि रिजर्व्ड कैटेगरी के अभ्यर्थियों को अधिकतम आयु सीमा में छूट प्रदान की जाएगी.
भर्ती अभियान के तहत कमर्शियल कम टिकट क्लर्क के पद पर चयनित उम्मीदवारों को 21,700 प्रतिमाह सैलरी दी जाएगी। जबकि अकाउंट क्लर्क कम टाइपिस्ट, जूनियर क्लर्क कम टाइपिस्ट, ट्रेन्स क्लर्क के पद पर चयनित अभ्यर्थी को 19,900 रुपये सैलरी मिलेगी.
इस अभियान के लिए आवेदन करने की लास्ट डेट 21 अक्टूबर 2024 तय की गई है. आवेदन पत्र भरने के लिए उम्मीदवार को आधिकारिक साइट rrbapply.gov.in पर जाना होगा.


Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *