देहरादून: अगर आप सरकारी नौकरी करना चाहते है तो आपके लिए खुशखबरी है। जी हां उत्तराखंड राजकीय पॉलिटेक्निक कॉलेजों में बंपर भर्ती निकली है। भर्ती लेक्चरर के पदों पर निकली है। बता दें कि उत्तराखंड लोक सेवा आयोग ने सरकारी पॉलिटेक्निक में कई विषयों के लेक्चरर के 526 पदों पर भर्ती के लिए आवेदन भरने की प्रक्रिया शुरू हो गई है। आइए जानते है कौन कर सकता है कबतक आवेदन..
इस डेट तक कर सकते हैं आवेदन:
उत्तराखंड लोक सेवा आयोग की ओर से भर्ती के लिए जारी विज्ञप्ति के अनुसार, राजकीय पॉलिटेक्निक में प्रवक्ता के 526 पद और लोक निर्माण विभाग के सहायक शोध अधिकारी के एक पद पर भर्ती होनी है. जिसके लिए 12 अगस्त की रात 12 बजे तक आवेदन कर सकते हैं. साथ ही एग्जाम शुल्क जमा करने की भी अंतिम तिथि 12 अगस्त की रात 12 बजे तक की रखी गई है. इसके अलावा, 18 अगस्त से 27 अगस्त की रात 12 बजे तक ऑनलाइन आवेदन पत्र में संशोधन करने की तिथि रखी गई है. समूह “ख” के तहत निकली लेक्चरर के तमाम पदों और सहायक शोध अधिकारी पर भर्ती के लिए उम्र 21 साल से अंतिम 42 साल रखी गई है. हालांकि, भर्ती के नियमानुसार, एससी/ एसटी/ओबीसी के लिए उम्र में पांच साल की छूट का भी प्रावधान है.
ऑनलाइन कर सकते हैं आवेदन:
आवेदन के लिए परीक्षा शुल्क भी रखा गया है. जिसके तहत, जनरल/ओबीसी/ईडब्ल्यूएस वर्ग के लिए 172.30 रुपए, एससी/ एसटी वर्ग के लिए 82.30 रुपए और दिव्यांग वर्ग के लिए 22.30 रुपए का शुल्क रखा गया है. ऐसे में इच्छुक आवेदक आयोग की वेबसाइट psc.uk.gov.in या ukpsc.net.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. राजकीय पॉलिटेक्निक के 526 पदों पर निकली भर्ती के लिए संबंधित विषय में BE/B.Tech की डिग्री होना अनिवार्य है. फार्मेसी प्रवक्ता के लिए बी.फार्मा की डिग्री अनिवार्य है. साथ ही फिजिक्स, केमिस्ट्री, मैथ और इंग्लिश के प्रवक्ता पद के लिए इन विषयों से संबंधित स्नातक और नेट परीक्षा पास होना अनिवार्य है. इसी के साथ ही लोक निर्माण विभाग में निकली एक सहायक शोध अधिकारी पर भर्ती के लिए केमिस्ट्री विषय पर मास्टर डिग्री को अनिवार्य रखा गया है.
इतने पदों पर निकली है बंपर भर्ती:
इन सभी पदों के लिए वेतनमान लेवल- 10 के तहत 56,100- 1,77,500 रुपए है. राजकीय पॉलिटेक्निक में 15 विषयों के प्रवक्ताओं के लिए कुल 526 पदों पर भर्ती निकली है. जिसके तहत मैकेनिकल इंजीनियरिंग के 55 पदों, इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग के 57 पदों, सिविल इंजीनियरिंग के 103 पदों, इलेक्ट्रॉनिक्स इंजीनियरिंग/ इलेक्ट्रॉनिक्स एंड टेलीकम्युनिकेशन के 29 पदों, इंस्ट्रूमेंटेशन एंड कंट्रोल इंजीनियरिंग के 03 पदों, कंप्यूटर साइंस एंड इंजीनियरिंग के 30 पदों, मैकेनिकल ऑटोमोबाइल इंजीनियरिंग के 09 पदों, केमिकल इंजीनियरिंग के 05 पदों, एग्रीकल्चर इंजीनियरिंग के 03 पदों, फार्मेसी के 47 पदों, फिजिक्स के 41 पदों, केमेस्ट्री के 45 पदों, मैथमेटिक्स के 43 पदों, इंग्लिश के 48 पदों और मॉडर्न ऑफिस मैनेजमेंट एंड सेक्रेटेरियल प्रैक्टिस के 07 पदों पर प्रवक्ताओं की भर्ती निकली है.
परीक्षा के लिए दिया जाएगा दो घंटे का समय:
राजकीय पॉलिटेक्निक में प्रवक्ता के 526 पद और लोक निर्माण विभाग के सहायक शोध अधिकारी के एक पद पर भर्ती के लिए लिखित परीक्षा के साथ ही इंटरव्यू भी होगा. तय कार्यक्रम के अनुसार, इन सभी पदों के लिए सामान्य हिंदी विषय की लिखित परीक्षा होगी, जिसमे 100 प्रश्न होंगे, सभी प्रश्नों के लिए एक अंक होंगे, साथ ही 2 घंटे का समय दिया जाएगा. साथ ही भौतिकी, रसायन, गणित और मॉडर्न ऑफिस मैनेजमेंट एंड सेक्रेटेरियल प्रैक्टिस प्रवक्ता पद पर भर्ती के लिए सामान्य अंग्रेजी विषय की भी परीक्षा होगी.
लिखित परीक्षा के बाद होगा इंटरव्यू:
जिसमे 100 प्रश्न होंगे सभी प्रश्न के लिए एक अंक होंगे, साथ ही 2 घंटे का समय दिया जाएगा. इसके साथ ही सभी पदों के लिए चयनित विषय प्रवक्ता के लिए संबंधित विषय की परीक्षा होगी. जिसमें 150 प्रश्न होंगे, सभी प्रश्न के लिए दो अंक होंगे, साथ ही 3 घंटे का समय दिया जाएगा. लिखित परीक्षा पास होने के बाद अभ्यर्थियों का इंटरव्यू होगा, जोकि 50 अंक का होगा.