देहरादून। आम आदमी पार्टी से मेयर पद प्रत्याशी रविन्द्र सिंह आनन्द ने अपना जनसंपर्क अभियान तेज कर दिया है । वे लोगों से मिल रहे हैं और उनको लोगों का अपार जन समर्थन मिल रहा है । रविन्द्र सिंह आनन्द ने कहा कि वे जहां भी जा रहे हैं सभी जगह एक ही बात है कि जनता ने भाजपा और कांग्रेस का कार्यकाल देख लिया है और अब जनता बदलाव चाहती है।
रविन्द्र आनन्द ने कहा कि जनता के बीच जाकर पता चलता है कि जनता दोनों ही पार्टियों से त्रस्त है और अब भी उनका विकल्प आम आदमी पार्टी दे सकती है । उन्होंने कहा कि वह यदि वे मेयर पद पर जीत कर आते हैं तो उनका पहला कार्य 2000 सफाई कर्मचारियों की नियुक्ति करना रहेगा और नगर निगम से ठेका प्रथा समाप्त करना रहेगा।
उन्होंने कहा कि लोगों के बीच भाजपा और कांग्रेस को लेकर जो गुस्सा है वह साफ दिखाई पड़ रहा है , किस तरीके से भाजपा और कांग्रेस ने अब तक जनता को लूटने का काम किया है। स्मार्ट सिटी के नाम पर किस तरीके से लोगों को ठगा गया और करोड़ों के घोटाले किए गए । जनता के पैसे से अपने घर भर गए और करोड़ों करोड़ों के घोटाले किए गए।