उत्तराखंड में बारिश-शीतलहर बढ़ाएगी गलन, इन जिलों में ओलावृष्टि-बर्फबारी का येलो अलर्ट

Spread the love

खबरनामा/ देहरादूनः उत्तराखंड में एक बार फिर बारिश-शीतलहर का प्रकोप देखने को मिलेगा। पहाड़ों पर जारी भारी बर्फबारी और पश्चिमी विक्षोभ के असर से मैदानी इलाके कड़ाके की सर्दी से ठिठुर रहे हैं। पश्चिमी विक्षोभ के असर से बारिश की दस्तक है, जिससे आने वाले दिनों में न्यूनतम पारा और भी नीचे जाने की गुंजाइश है। इन राज्यों में शीतलहर के साथ भीषण कोहरा लोगों के लिए परेशानी का सबब बना हुआ है। मौसम विभाग ने कई जिलों में बारिश के साथ ओलावृष्टि का अलर्ट जारी किया है।

मिली जानकारी के अनुसार मौसम विभाग ने कहा कि मौसम एक बार फिर से बदलेगा। पर्वतीय जिलों में पाला पड़ने और हरिद्वार और ऊधमसिंह नगर जिले में घना कोहरा छाने का यलो अलर्ट जारी किया गया है। मौसम विभाग की माने तो प्रदेश में उत्तरकाशी, रुद्रप्रयाग, चमोली, पिथौरागढ़, अल्मोड़ा, बागेश्वर, हरिद्वार, देहरादून, नैनीताल, चंपावत और उधम सिंह नगर जिले में बारिश की संभावना जताई है। आने वाले दिनों में चारों धामों के अलावा हर्षिल घाटी में बर्फबारी की संभावना है।  साथ ही प्रदेश में कहीं-कहीं ओलावृष्टि भी परेशान कर सकती है।

बताया जा रहा है कि उत्तर भारत में घना कोहरा छाए रहने से रेल, हवाई और सड़क परिवहन पर बुरा असर पड़ रहा है। कोहरे से विजिबिलिटी शून्य होने से ट्रेनें काफी विलंब से चल रही हैं। जिससे जनता को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। वहीं आपको बता दें कि उत्तर भारत के अधिकतर राज्यों में कोल्ड डे का अलर्ट है। आईएमडी के मुताबिक, कोल्ड डे तब माना जाता है, जब न्यूनतम तापमान 10 डिग्री सेल्सियस या उससे कम रहे और अधिकतम तापमान सामान्य से कम से कम 4.5 डिग्री सेल्सियत कम दर्ज किया जाए। उन दिनों को कोल्ड डे में काउंट करते हैं। इस दौरान दिन और रात के तापमान में अधिक अंतर नहीं होता है, लिहाजा लोगों को सर्दी से राहत की उम्मीद कम रहती है। इसके अभी और जारी रहने के संकेत हैं।


Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *