कांग्रेस से राहुल गांधी तो भाजपा से दिनेश प्रताप सिंह आमने-सामने

Spread the love

रायबरेली मे कांग्रेसी क्षेत्रीय नेता व कार्यकर्ताओं का उमड़ा विशाल जन सैलाब

नफरत के बाजार में मोहब्बत का दिखा असर:कांग्रेस नेत्री सुधा द्विवेदी

ब्यूरो चीफ उमेश श्रीवास्तव/ रायबरेली।कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने शुक्रवार को रायबरेली लोकसभा सीट से नामांकन दाखिल किया।इस दौरान उनके साथ कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे और उनकी मां सोनिया गांधी भी मौजूद रहीं।राहुल के नामांकन के समय उनकी बहन प्रियंका गांधी वाड्रा और उनके पति रॉबर्ट वाड्रा भी मौजूद थे।राहुल गांधी का मुकाबला इस सीट से बीजेपी के दिनेश प्रताप सिंह से है।

दिनेश प्रताप 2019 में भी इसी सीट से मैदान में उतरे थे।हालांकि उन्हें हार का सामना करना पड़ा था।कांग्रेस ने शुक्रवार सुबह ही रायबरेली और अमेठी सीटों के लिए अपने प्रत्याशियों के नामों का ऐलान किया।जहां राहुल रायबरेली सीट से चुनाव लड़ रहे हैं,तो वहीं गांधी परिवार के गढ़ माने जाने वाली अमेठी सीट से किशोरी लाल शर्मा को टिकट दिया गया है।

रायबरेली से सोनिया गांधी सांसद रह चुकी हैं।फिलहाल उनके राज्यसभा जाने के बाद ये सीट खाली है।2019 चुनाव में कांग्रेस को रायबरेली से जीत मिली थी,लेकिन राहुल को बीजेपी नेत्री और केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी के हाथों अमेठी से हार का सामना करना पड़ा।

वहीं,नामांकन से पहले कांग्रेस के आधिकारिक एक्स हैंडल से सोनिया गांधी की एक तस्वीर भी शेयर की गई,जिसके कैप्शन में लिखा था- ‘नमस्ते रायबरेली’। गांधी परिवार अमेठी के फुरसतगंज में बने एयरपोर्ट पर पहुंचा।यहां पहुंचने की तस्वीर भी शेयर की गई,जिसमें राहुल के साथ प्रियंका और सोनिया नजर आ रही थीं।

राहुल गांधी ने रायबरेली सीट से नामांकन भर दिया है।2004 से इस सीट पर सोनिया गांधी सांसद रही हैं।इस बार सोनिया गांधी राज्यसभा के लिए चुनी जा चुकी हैं।शुक्रवार सुबह ही कांग्रेस के द्वारा अमेठी और रायबरेली के लिए सीटों की घोषणा की गई थी।

राहुल गांधी ने दोपहर करीब सवा दो बजे कलेक्ट्रेट में अपना नामांकन भरा।राहुल के साथ कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे,सोनिया गांधी,प्रियंका गांधी,तेलंगाना के सीएम रेवंत रेड्डी और राजस्थान के पूर्व सीएम अशोक गहलोत मौजूद रहे।शुक्रवार सुबह ही राहुल गांधी विशेष विमान से दिल्ली से फुरसतगंज पहुंचे।वहां से अमेठी होते हुए रायबरेली आए।

रायबरेली के केंद्रीय कांग्रेस कार्यालय में पूजा करने के बाद राहुल का नामांकन जुलूस निकला।भारी भीड़ इस जुलूस में शामिल रही।पहले राहुल गांधी को इस पूजा में शामिल होना था और एक रथनुमा खुले ट्रक में सवार होकर नामांकन करने जाना था लेकिन नामांकन में देर होता देख वह सीधे अपनी बंद गाड़ी से ही निकल गए।


Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *