VIDEO: ख़िदमत गुज़ार लोगों की सलामती की सब दुआ करें: आयतुल्लाह ख़ामेनेई
रहबरे इंक़ेलाब आयतुल्लाह ख़ामेनेई ने आज रात, इमाम रज़ा अलैहिस्सलाम की शबे-विलादत की मुनासेबत से मुलाक़ात के लिए आने वाले पासदाराने इंक़ेलाब के सदस्यों के परिवारों से मुलाक़ात में राष्ट्रपति सैयद इब्राहीम रईसी और उनके साथ लोगों को पेश आने वाली दुर्घटना पर गहरा दुख ज़ाहिर किया।
आयतुल्लाह ख़ामेनेई ने कहा कि अल्लाह से दुआ है कि मोहतरम राष्ट्रपति और उनके साथ मौजूद लोग क़ौम की आग़ोश में सही सलामत वापस आएं।
आयतुल्लाह ख़ामेनेई ने कहा कि इन ख़िदमत गुज़ार लोगों की सलामती की सब दुआ करें। ईरानी कौम को फ़िक्रमंद और चिंतित होने की ज़रूरत नहीं है। देश के संचालन में किसी तरह का विघ्न नहीं आएगा।
वहीं ईरान की रेड क्रीसेंट सोसायटी के चीफ़ पीर हुसैन कोलीवंद ने बताया कि रेस्क्यु आप्रेशन के लिए 40 टीमें काम कर रही हैं। इलाक़ा बहुत दुर्गम है और मौसम ख़राब है जिसकी वजह से बचाव और तलाश अभियान में समस्याएं आ रही हैं।
गृह मंत्री वहीद अहमदी ने ईरान के नेशनल टीवी चैनल से बात करते हुए राष्ट्रपति रईसी के हेलीकाप्टर की हार्ड लैंडिंग की पुष्टि की और बताया कि रेस्क्यु आप्रेशन बड़े पैमाने पर जारी है।