रायबरेली और अमेठी मेरा परिवार है,और आज इस परिवार को मैं अपना बेटा सौंप रहीं हूं-सोनिया गांधी

Spread the love

अमेठी और रायबरेली को एक बार फिर से रोज़गार का केंद्र बनाएंगे; राहुल गांधी

कहते थे कि न खाएंगे न खाने देंगे… वो सब डकार गए… गटागट गटागट- अखिलेश यादव

मोदी सरकार में आम जन की कोई सुनवाई नहीं हुई-प्रियंका गांधी

ब्यूरो उमेश श्रीवास्तव / रायबरेली। सीपीपी चेयरपर्सन सोनिया गांधी , राहुल गांधी, अखिलेश यादव और प्रियंका गांधी ने विशाल जनसभा को संबोधित किया। प्रियंका गाँधी नें कहा कि कल चुनाव प्रचार का आखिरी दिन है l पिछले 20 दिनों से हमने खूब परिश्रम किया है खान सब ने गांव गांव घर घर का दौरा किया है l

यह रायबरेली है जिसका मेरे परिवार से एक पुराना और आत्मीय पारिवारिक संबंध है l जिसमें प्रेम है ,श्रद्धा है l उसी प्रेम और श्रद्धा को बनाए रखने के लिए मेरे बड़े भाई राहुल गांधी आपके प्रत्याशी बने हैं l आज मैं सिर्फ इतना कहूंगी कि पिछले 10 सालों में इस देश का किसान,इस देश का मजदूर,इस देश का हर एक नौजवान प्रताड़ित किया गया है l इस देश का हर एक नौजवान, किसान, मजदूर ,दलित ,महिलाएं सब अपने अधिकारों और सुरक्षा के लिए पुकार लगाती रही लेकिन मोदी जी के इन 10 सालों की सरकार में आपकी कोई सुनवाई नहीं हुई l

आज इस देश में आंधी उठी है l इस देश की आवाज है ,पुकार है कि भाजपा सरकार की तानाशाही, और सिर्फ सत्ता पाने के लिए कुछ भी करने की उनकी मंशा खत्म की जाए l देश की जनता चाहती है कि इस देश में एक नई चेतना जागृत हो ,और इसका संदेश रायबरेली से पूरे देश में जाना चाहिए l रायबरेली की जनता ने 100 साल पहले एक इतिहास रचा था l अपनी जागरूकता से किसानों का आंदोलन शुरू किया, आप 100 सालों से जागरूक जनता है l यहाँ से आप देश को संदेश दीजिये कि आप देश में स्वच्छ राजनीति चाहते हैं l आप अपने मतदान से मोदीजी की सरकार को उखाड़ कर फेक दीजिये l

अखिलेश यादव ने कहा कि यह जनसैलाब फैसला कर रहा है कि राहुल गाँधी न केवल जीतेंगे बल्कि यह जीत देश की रिकॉर्ड जीत में सम्मिलित होने जा रही है l यह जनसैलाब रायबरेली की राय को बता रहा है l इस देश में एक नेता हैं जो हर शहर से अपना झूठा रिश्ता जोड़ लेते हैं l वे देश के बहुत बड़े नेता हैं आज वो भी देख लें कि राहुल गाँधी का सच्चा रिश्ता रायबरेली से है l अगर र से रायबरेली है तो र से राहुल भी है l

अखिलेश यादव ने के कहा कि हम एक और एक ग्यारह हो गए हैं और भाजपा नौ दो ग्यारह हो गई है l जो लोग चार चरणों का चुनाव देख चुके हैं वो जानते हैं कि भाजपा चारो खाने चित्त हो गई है l ये भाजपा का रथ जनता ने फँसा दिया है l किसानों के ऊपर तीन काले क़ानून ये भाजपाई सरकार लाई तब किसानों नें इनका डटकर मुकाबला किया ,कई शहीद हुए ,लेकिन तब तक नहीं हटे ज़ब तक भाजपा सरकार झुकी नहीं ,और मजबूर हो गई काले क़ानून वापस लेने के लिए l ये जमीन के साथ किसानों की फसल भी लूटना चाहते थे l

ये किसानों की आय दोगुनी करने का वादा करने वाले लोग सिर्फ झूठे हैं l इनका हर वादा झूठा और यहाँ का हर नौजवान जानता है कि ज़ब ज़ब नौकरी के एग्जाम देने गया, इन लोगों ने पेपर लीक कर दिया l पेपर रद्द कर दिया l इस सरकार ने जानबूझकर पेपर लीक कराया जिससे इनको कोई नौकरी न देनी पड़े l एक नहीं अधिकतर परीक्षाओं के पेपर इन्होने लीक कराये, न केवल आप से नौकरी का अधिकार छीना बल्कि आपके जीवन का एक तिहाई भाग भी छीन लिया l

आपका एक तिहाई जीवन बर्बाद कर दिया l इसलिए आप सभी को इनसे सावधान होना पड़ेगा l महंगाई का हाल बेहाल है l अभी हम अमेठी से होकर आए हैं, सिलेंडर वाली सांसद के क्षेत्र से ,जो आजकल सरेंडर हो गई हैं l डीजल पेट्रोल का दाम कितना बढ़ गया l अब तो हमारे नौजवान मोटरसाइकिल भी नहीं खरीद पाते हैं l दस साल पहले जो मोटरसाईकिल नौजवान खरीद सकतें थे वो भी अब सोच भी नहीं सकतें l मोटरसाइकिल का दाम एक लाख से ऊपर कर दिया l बिजली महंगी कर दी l ना कहीं बिजली बनाने के लिए सब स्टेशन लगाए न बिजली उत्पादन किया l

सुविधा कोई नहीं मिली लेकिन जब बिजली का बिल आता है तो आपको बिजली का करंट लगता है कि नहीं…. इन बीजेपी के लोगों नें आपके साथ धोखा किया l इन्होंने किसानों की बोरी से चोरी की l पहले 5 किलो फिर 5 किलो l कुल मिलाकर 10 किलो की चोरी की.. कि…नहीं की.. नैनो यूरिया बेचने का एक नया उपाय निकाला की डीएपी खरीदोगे तो नैनो यूरिया… और यह सुनने में आया है कि नैनो यूरिया बनाने वाला देश के बाहर भाग गया l आजकल बीजेपी के लोग खूब घबराए हुए हैं l जब से इन्होंने सुना है कि इंडिया गठबंधन गरीबों के हित में फैसला ले रहा है l ये दिल्ली वाले घबराने लगे हैं l और अब तो दिल्ली वाले आपके प्रत्याशी की नकल भी करने लगे हैं l

भाजपा के लोग कहते हैं कि कुछ दिनों बाद हम लोग विदेश चले जाएंगे l लेकिन जनता जानती है कि पिछले 10 सालों से उन्होंने अपने खास लोगों को एक-एक करके देश से बाहर निकाल दिया है l विदेश भेज दिया l उनके मित्र एक एक करके खटाखट विदेश भागते रहे l जो देश को बड़ा बनाने का सपना दिखा रहे थे उन्होंने देश को कर्ज में डुबो दिया l और अब देश की जनता कह रही है कि आपको हटा देंगे फटाफट फटाफट….जो कहते थे कि न खाएंगे न खाने देंगे… बताओ वो सब डकार गए… गटागट गटागट.. इलेक्ट्रॉरल बॉन्ड… डकार गए…. यह चुनाव आपके भविष्य का है…. हमारे भविष्य का चुनाव होने के साथ-साथ हमारे आने वाली पीढ़ी के भविष्य का चुनाव है l

इन लोगों ने हमें वैक्सीन लगवा दी.. हमारा जीवन संकट में डाल दिया l 400 पार का नारा ये संविधान बदलने के लिए लाना चाहते हैं l इनके इस नारे पर जनता का गुस्सा हर चरण में दिखने लगा है l इन्होंनें सब को धोखा दिया l अखिलेश यादव ने रायबरेली की जनता से राहुल गांधी को कम से कम 5 लाख वोटों से जिताने की अपील की। रैली को संबोधित करते हुए राहुल गांधी ने कहा हमारे सारे बब्बर शेर यहाँ एक साथ खड़े हो गए आमतौर पर इतने बब्बर शेर एक साथ नहीं दिखते लेकिन हमारे सारे बब्बर शेर एक साथ l आप सभी का स्वागत है l

आज मैं अमेठी और रायबरेली से वादा करता हूं, की नरेंद्र मोदी और भाजपा ने जितना आपसे छीना है, मैं उससे ज्यादा आपको वापस लौटाउंगा। हम अमेठी और रायबरेली को एक बार फिर से रोज़गार का केंद्र बनाएंगे। हम बंद हुई सारी फैक्ट्री को पुनः शुरू कर देंगे.

राहुल गांधी ने कहा की भाजपा के नेता कहते हैं कि अगर हम 400 पार सीट लाते हैं,चुनाव जीतते हैं तो संविधान बदल देंगे l किसानों को आदिवासियों को, दलितों को, मजदूरों को, दलितों को, पिछड़े वर्ग के लोगों को,पिछड़े सामान्य वर्ग के लोगों को जो कुछ मिला है वो इसी संविधान की देन है l और बीजेपी वाले इसी संविधान को बदलने की बात कर रहे हैं l संविधान की पुस्तक दिखाते हुए राहुल गांधी ने कहा “यह किताब आपकी भाग्य निर्माता है आपकी भविष्य निर्माता है” और अगर उनकी सरकार आई तो  वह सरकार जनता की सरकार न होकर अंबानी अडानी की सरकार होगी l

वही दो-तीन लोग मिलकर पूरी सरकार को चलाएंगे  l सिर्फ यही नहीं दो-तीन चीज और भी होंगी l पब्लिक सेक्टर में रोजगार मिलता है ,सरकारी ऑफिसेज में नौकरी मिलती है वह खत्म हो जाएगा,  आरक्षण खत्म हो जाएगा l और गरीबों के सारे के सारे रास्ते बंद हो जाएंगे l जैसे ही इस संविधान को वे खत्म करेंगे वैसे ही आप सभी के सारे रास्ते बंद हो जाएंगे l और आज लड़ाई इसी बात की है लड़ाई संविधान को बचाने की है, लड़ाई किसानों को अधिकार दिलाने की है, गरीबों की रक्षा करने की है l नरेंद्र मोदी ने पिछले 10 साल में 16 लाख करोड रुपए 22 से 25 करोड़पतियों का पैसा माफ किया है l उतने पैसे से 22 साल मनरेगा की मजदूरी हो जाती l

देश में 22 लोगों के पास इतना धन है जितना 70 करोड़ भारतीयों के पास l भारतवर्ष में इतना बड़ा अन्याय, इसके पहले कभी नहीं हुआ l एक ही व्यक्ति को पोर्ट, एयरपोर्ट, इंफ्रास्ट्रक्चर, डिफेन्स इंडस्ट्री सारी की सारी पकड़ा दी l किसानों से छीना, मजदूरों से छीना, दलितों से छीना ,युवाओं को रोजगार नहीं दिया l

भाजपा के लोग अगर 22 /25 लोगों के लिए, अपनी सारे नीतियां बना सकते हैं ,तो कांग्रेस पार्टी करोड़ो लखपति बना सकती है l अब आप सोच रहे हैं कि यह कैसे होगा ,बहुत आसान है ,हम सभी गरीबों की एक लिस्ट बनाएंगे उसमें करोड़ों लोग होंगे, रायबरेली से अमेठी से उत्तर प्रदेश से देश से सारे गरीब उस लिस्ट में होंगे l आज के इस भीड़ में से हजारों लोग होंगे उसे लिस्ट में, लिस्ट में से हर एक परिवार से एक महिला का नाम चुना जाएगा और उस महिला के बैंक अकाउंट में 50000 नहीं 70000 नहीं 90000 नहीं बल्कि ₹100000 सालाना डाले जाएंगे l 1 जुलाई को करोड़ों भारतीय अपने अकाउंट को देखेंगे तो उनके अकाउंट में 8500 दिखेंगे  l हर महीने यह अमाउंट उस गरीब महिला के अकाउंट में पहुंचता रहेगा l अब आप पूछेंगे कि महिलाओं के अकाउंट में ही क्यों पैसे जाएंगे तो आपको बता दें महिलाएं भी मजदूरी करती हैं आपकी तरह सैलरी पाती है लेकिन घर लौट के बाद वह सात आठ घटे फिर से काम करती हैं इसीलिए उनकी बैंक अकाउंट में सालाना ₹100000 जा रहे हैं l
आज का किसान सिर्फ दो चीज मांग रहा है अपनी यात्रा में हजारों किसानों से मैंने पूछा आपकी जो मुख्य मांगे हैं उनमें से एक दो बताइए l तो किसानों ने कहा कि उनकी बहुत नहीं सिर्फ दो ही मांगे हैं,सबसे पहले यह जो अरबपतियों का लोन माफ हो जाता है, वह बैंक जाते हैं तो उनके सामने लाल कालीन लग जाता है, हम जाते हैं तो हमें मार के भगा दिया जाता है l लेकिन हमारा कर्ज कभी माफ नहीं किया जाता l मैंने उनसे कहा याद करिए यूपीए के सरकार में 72000 करोड रुपए हमने माफ किया था l और किसानों ने यह बात मानी भी l तो मैंने उन किसानों से कहा कि अगर कांग्रेस और इंडिया गठबंधन की सरकार आती है तो हमारा पहला काम किसानों का लोन माफ करना होगा l और मैं आपसे भी यह कहना चाह रहा हूं कि हमारा पहला काम किसानों की कर्ज माफी l और दूसरा काम जो सारे के सारे किसानों ने कहा राहुल जी हम चिप्स का पैकेट खरीदते हैं ,कंपनी को पूरा पैसा मिलता है, लेकिन हमें आलू का पूरा दाम नहीं मिलता ना उसका लाभ मिलता है l हमारी उगाई गई फसलों का हमें सही मूल्य नहीं मिलता l उगाते हम हैं और उसका लाभ कंपनियां ले जाती हैं l जिन चीजों को हम दुकानों से खरीदते हैं उन सब का दाम फिक्स होता है लेकिन हम हिंदुस्तान के किसानों को कोई फिक्स न्यूनतम मूल्य नहीं मिलता l तब मैंने किसान भाइयों से वादा किया हम अपनी सरकार में न्यूनतम समर्थन मूल्य अवश्य देंगे l
अग्निवीर योजना देश की सेना का अपमान है हम इस योजना को हटा देंगे l ये देश की आवाज़ है की ये योजना हटाई जाये l

सोनिया गांधी ने कहा, बीस साल तक आपने मुझे अपनी सेवा करने का मौका दिया हैl ये मेरे जीवन की सबसे बड़ी पूंजी है l रायबरेली मेरा परिवार है l वैसे ही अमेठी भी मेरा घर है l मेरे जीवन की कोमल यादें यही से जुड़ी है l बाकी पिछले 100 वर्ष से इसी माटी से मेरे परिवार की जड़ें जुड़ी हुई है l गंगा मां की तरफ पवित्र यह रिश्ता अवध और रायबरेली के किसान आंदोलन से शुरू हुआ और आज तक क़ायम है l इंदिरा जी के मन में रायबरेली के लिए एक अलग जगह थी l मैंने उन्हें काम करते हुए बहुत करीब से देखा है l उनके मन में आपके प्रति असीम लगाव था l मैं राहुल और प्रियंका को वही शिक्षा दी जो इंदिरा जी ने और रायबरेली की जनता ने मुझे सिखाया l सब का आदर करो, सबकी रक्षा करो, अन्याय के खिलाफ जिससे भी लड़ना पड़े उससे लड़ जाओ l डरना मत क्योंकि संघर्ष की तुम्हारी परंपरा बहुत गहरी और मजबूत है l पूरे जीवन भर आपके आशीर्वाद से मेरा आंचल भरा रहा l आपके प्रेम ने कभी मुझे अकेले नहीं पड़ने दिया l मेरा सब कुछ आपका दिया हुआ है l मैं आपको अपना बेटा सौंप रही हूँ जैसे आपने मुझे अपना माना वैसे ही राहुल को आप अपना मान कर अपना आशीर्वाद दें l राहुल कभी आप को निराश नहीं करेंगे l

रैली में प्रमुख रूप से अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के महासचिव संगठन के सी वेणुगोपाल,छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव अविनाश पांडे जी , कांग्रेस के प्रदेश उपाध्यक्ष सुशील पासी, सपा विधायक राहुल
लोधी, सपा जिलाध्यक्ष वीरेंद्र यादव, कांग्रेस जिलाध्यक्ष पंकज तिवारी , मौजूद रहे.


Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *