कांग्रेस प्रत्याशी प्रकाश जोशी के पक्ष में हुई जनसभा, जनता से की गई ये अपील

Spread the love

नेता प्रतिपक्ष आर्य ने BJP पर बोला जुबानी हमला, इन्हें दिलाई पार्टी की सदस्यता

खबरनामा ऑनलाइन/हल्द्वानी: लोकसभा चुनाव के कुछ दिन बचे हैं. ऐसे में दोनों पार्टियों ने अपने प्रचार-प्रसार को और तेज कर दिया है. इसी के तहत गौलापार में कांग्रेस प्रत्याशी प्रकाश जोशी के पक्ष में एक सभा का आयोजन किया. जिसमें उत्तराखंड कांग्रेस के दिग्गज नेता और नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य, लोकसभा प्रत्याशी प्रकाश जोशी, पूर्व विधायक संजीव आर्य समेत पार्टी के कार्यकर्ता और स्थानीय जनता मौजूद रही. इसी बीच कांग्रेस प्रत्याशी प्रकाश जोशी ने 19 अप्रैल को कांग्रेस के पक्ष में मतदान करने की अपील की है.

नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य ने कहा कि जनता ने इस बार परिवर्तन का मन बना लिया है. हमारे देश का संविधान और लोकतंत्र खतरे में है, जिसको बचाने के लिए कांग्रेस नेता राहुल गांधी दिन रात काम कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि बीते दिन प्रियंका गांधी की रामनगर में हुई रैली से भी जनता में उत्साह का माहौल है. कांग्रेस के कार्यकर्ता लगातार मजबूती से जनता के बीच जा रहे हैं और पूर्ण बहुमत के साथ देश में कांग्रेस की सरकार बनने जा रही है. इसके अलावा सभा में बड़ी संख्या में आए लोगों ने कांग्रेस की सदस्यता ग्रहण की. इन लोगों को नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य ने पार्टी की सदस्यता दिलाई.

बता दें कि बीते दिन उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ हल्द्वानी आए थे, जहां उन्होंने एक विशाल जनसभा को संबोधित करते हुए भाजपा प्रत्याशी के पक्ष में जनता से वोट देने की अपील की थी. इसके अलावा कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी ने भी रामनगर और रुड़की में जनसभाएं की थी


Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *