लालकुआँ से हरिद्वार जाने वाली डाक कांवड़ यात्रा को लेकर जोरशोर से चल रही है तैयारियां”लालकुआँ शहर की कृपा महादेव कमेटी के तत्वावधान में निकाली जाएगी दूसरी सबसे बड़ी डाक कांवड़ यात्रा”35 से अधिक शिवभक्त हरिद्वार लेने जाएगें डाक कांवड़” 17 अगस्त को होगा लालकुआँ में जलाभिषेक।
लालकुआँ कृपा महादेव कमेटी के अध्यक्ष राजेश शर्मा ने बताया कि ढोल नगाड़े एवं डीजे के साथ शहर से निकालेगी नगर की दूसरी डाक कांवड़ “लालकुआँ नगर के शिव मंदिर से निकाली जाएगी डाक कांवड़ यात्रा” यात्रा को लेकर शिवभक्तों में देखा जा रहा भारी उत्साह” यात्रा के दौरान भारी संख्या में मौजूद रहेगें नगरवासी।