दरगाह की नई कमेटी में जानें किसे मिले कौन सी जिम्मेदारी, क्या है इस बार खास तैयारी
दरगाह कमेटी अध्यक्ष इरम अली जैदी ने कमेटी सदस्यों को दी मुबारकबाद, ज़ायरीनों से की ये अपील
खबरनामा: नजीबाबाद के जोगीपुरा स्थिति विश्व प्रसिद्ध दरगाह आलिया नजफ ए हिन्द जोगीरमपुरी में हर वर्ष की तरह इस वर्ष होने वाली सालना मज़ालिसों तैयारी शुरू हो चुकी है। जो 23, 24, 25, 26 मई से होंगी प्रारम्भ होगी। मज़ालिसो को भारत वर्ष के मशहूर उलेमा सम्बोधित करेंगे और मशहूर मातमी अन्जुमने नोहा खानी और मातम करेंगी। जिसकी तैयारियां तेजी से चल रही है।
मौलाना जनाब कल्बे जव्वाद साहब शिया वक्फ बोर्ड अध्यक्ष उत्तर प्रदेश अली ज़ैदी सहाब की सरपरस्ती में दरगाह ए नजफ-ए-हिन्द की कमेटी का ऐलान किया गया है। जिसमें सचिव की जिम्मेदारी मौलाना क़सीम अब्बास और संयुक्त सचिव की जिम्मेदारी मौलाना फ़िरोज़ नकवी को दी गई है।
कमेटी के सदस्यों में अब्बास साहब बुकनाला, शजर अब्बास नोगावा, जव्वाद हैदर बिजनौर, आहद ज़ैदी सधावली, मिसम नग़ली, ज़ाहीरुल हसन कोतवाली, शबबन बुकनाला, फिरोज़ हैदर जौगीपुरा, ऊरुज अब्बास बिलासपुर, डा आफताब भादेडा, कमर अब्बास बिजनौर, इमरान अली मुरादाबाद, अहमद रज़ा मुरादाबाद, नवेद अज़गर ननौता, ज़ाकिर अली इकरोटीया , जावेद अली मुरादाबाद ,असद अब्बास मेमन को जगह मिली है।
दरगाह कमेटी अध्यक्ष इरम अली जैदी और कमेटी सचिव क़सीम अब्बास जैदी ने बताया कि दरगाह परिसर में दूर दराज से आने वाले जायरीनो की सुविधा के लिये पानी, लाइट, सीवर, सफाई कवार्टरों की मरम्मत, रंगाई-पुताई का कार्य तेज़ी से चल रहा है, दरगाह में शेड का काम तेज़ी से चर रहा है। मजलिसों से पहले जिन्हें पूर किया जाएगा। वहीं आने वाली दो मई गुरुवार को दरगाह पर लगने वाले बाजार के ठेके भी दिये जायेंगे। दरगाह कमेटी जल्द ही प्रशासन के साथ बैठक कर तैयारीयों को अंतिम रूप देगी।
वहीं दरगाह कमेटी अध्यक्ष इरम अली जैदी ने कमेटी सदस्यों को मुबारकबाद देते हुए कहा कि ऊम्मीद है की आप सब लोग दरगाह पर दिल से काम करेंगे आप का पुरा पुरा सहयोग रहेगा। साथ ही उन्होंने दरगाह पर आने वाले ज़ाइरीनों से भी अपील कर कहा कि कोई भी ज़ायरीन दरगाह पर किसी को कोई कैश ना दे चाहे वो कामेटी का अध्यक्ष सचिव से लेकर सदस्य क्यु ना हो जिस ज़ाइरीन को काम कराना हो या तो वो खुद कराऐ और पैसा देना है तो दरगाह के A/C मे या दरगाह की रसीद या फिर गोलक मे पैसा ढाले।