हरिद्वार:
ज्वेलर्स लूट के बाद कप्तान ने पहला एक्शन लिया है। बताया जा रहा है कि प्रदीप बिष्ट को ज्वालापुर कोतवाली इंचार्ज बनाया गया है। उन्हें तत्काल प्रभार संभालने के निर्देश दिए गए हैं। वहीं उपनिरीक्षक वीरेंद्र रमोला को कोतवाली नगर भेजा गया है।
बता दें कि रविवार की दोपहर हरिद्वार में दिन दहाड़े 5 हथियारबंद बदमाशो ने तमंचे की नोक पर रानीपुर क्षेत्र के श्री बालाजी ज्वेलर्स के यहां डकैती कर दी। बदमाशो द्वारा ज्वेलरी दुकान से 5 करोड़ रुपये के गहने लूट लिए। दिन दहाड़े हुई इस घटना के बाद से व्यपारियो में पुलिस के खिलाफ रोष देखने को मिला व उनके द्वारा पुलिस द्वारा उनकी सुरक्षा को इंतजामों पर सवाल उठाए। डकैती की सूचना के बाद पुलिस कप्तान प्रमेन्द्र डोबाल द्वारा पुलिस टीम के साथ मौके का निरीक्षण किया है व सम्पूर्ण जनपद में बाहर जाने वाले मार्गो की नाकेबंदी की जा चुकी है।
पुलिस कप्तान प्रमेन्द्र डोबाल ने घटना की जानकारी देते हुए बताया कि आज रविवार दोपहर लगभग डेढ़ बजे रानीपुर मोड़ स्थित श्री बालाजी ज्वेलरी शोरूम में 5 हथियारबंद बदमाश पहुँचे और तमंचे की नोक पर दुकान के लोगो को बंदी बनाकर एक एक कर सभी गहने लूट लिए। बदमाशो द्वारा लगभग 5 करोड़ रुपये के गहनों की लूट की है। जानकारी हुई है कि बदमाशों द्वारा अपने साथ मिर्ची का पाउडर भी लाया गया था।
सूत्रों के अनुसार बदमाश दो गाड़ियों में सवार होकर आए थे। मौके पर फायरिंग होने की भी सूचना आ रही है जिसपर पुलिस जांच कर रही है।
घटना के बाद पुलिस ने सम्पूर्ण जनपद में चारों तरफ नाकेबंदी कर दी है व हरिद्वार से निकलने वाले सभी मार्गों पर चैकिंग की जा रही है। पुलिस द्वारा खासतौर पर हरिद्वार से निकलने वाले यूपी, बिजनौर के मार्गों पर सख्ती से चेकिंग की जा रही है।
गौरतलब है कि गत वर्ष 9 नवंबर को राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू के उत्तराखंड आने पर राजधानी देहरादून के पॉश इलाके राजपुर रोड स्थित प्रतिष्ठित रिलायंस ज्वेलरी शोरूम में बदमाशों ने बहुत बड़ी लूट को अंजाम दिया था। वहीं कल और आज दो दिवसीय दौरे पर उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ उत्तराखंड में है ऐसे में बदमाशो द्वारा पुलिस की नाक के नीचे एक और लूट की घटना को अंजाम देना बदमाशो के बुलंद इरादों को बता रहा है। हरिद्वार व्यापारियों द्वारा दिन दहाड़े हुई या लूट पर पुलिस के सुरक्षा तंत्र पर सवाल उठाये है।पुलिस कप्तान प्रमेन्द्र डोबाल ने बताया कि पुलिस टीम द्वारा सीसीटीवी खंगाले गए है व अभियुक्तो की जानकारी जुटाई जा रही है। उन्होंने जल्द ही बदमाशो की गिरफ्तारी का भरोसा दिलाया है।