अरबईन के ल‍िए करबला जा रहे जायरीन हादसे का शिकार, 28 की मौत-23 गम्भीर घायल

Spread the love

तेहरान. पाक‍िस्‍तान से श‍िया जायरीनों का एक जत्‍था अरबईन के ल‍िए इराक के कर्बला जा रहा था. ईरान के रास्‍ते उन्‍हें पहुंचना था. लेक‍िन आधी रात ईरान में उनकी बस हादसे का श‍िकार हो गई. इस हादसे में 28 जायरीनों की मौत हो गई, ज‍बक‍ि 23 गंभीर रूप से घायल हो गए. कुछ मीडिया रिपोर्ट्स में 35 लोगों के मारे जाने की बात सामने आई है.

पाक‍िस्‍तान के अध‍िकार‍ियों ने बताया क‍ि यह हादसा मंगलवार आधी रात ईरान की राजधानी तेहरान से लगभग 500 किलोमीटर दक्षिण-पूर्व में यज्द प्रांत में हुआ. ईरान की सरकारी एजेंसी ‘आईआरएनए’ के मुताबिक, इमरजेंसी एंबुलेंस सेवा ने घायलों को तुरंत अस्‍पताल पहुंचाया. एजेंसी के अधिकारी मोहम्मद अली मालकजादेह ने कहा, 14 को गंभीर चोटें आई हैं. बस में कुल 51 लोग सवार थे और ये सभी पाक‍िस्‍तान के रहने वाले हैं।

ब्रेक फेल होने की वजह से हादसा
ईरान के सरकारी न्‍यूज चैनल ने बताया क‍ि बस का ब्रेक फेल होने की वजह से इतना बड़ा हादसा हुआ. मौके पर चीख पुकार मच गई. तत्‍काल सभी को इमरजेंसी में एडमिट कराया गया. पाकिस्तान में स्थानीय शिया नेता कमर अब्बास ने हादसे में कम से कम 35 लोगों के मारे जाने की जानकारी दी है. अब्बास ने कहा कि बस में पाकिस्तान के दक्षिणी सिंध प्रांत के लरकाना शहर के जायरीन सवार थे. पाकिस्तान सरकार की घटना पर तत्काल कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है.

जान‍िए क्‍या है अरबईन
अरबईन एक अनुष्‍ठान है, जिसकी इस्लाम में काफी मान्‍यता है. कर्बला की लड़ाई में पैगंबर मुहम्मद के नवासे हुसैन की शहादत के 40वें दिन उनकी याद में यह मनाया जाता है. हुसैन को पैगंबर मुहम्मद का असली उत्तराधिकारी माना जाता है. बताया जाता है कि जब हुसैन ने उमय्यद शासक यजीद फर्स्‍ट के साथ आने से इनकार कर दिया था, तब कर्बला में लड़ाई छिड़ गई, जिसमें हुसैन और उनके कुछ साथी शहीद हो गए. अरबईन के लिए हर साल दुनियाभर के करोड़ों जायरीन इराक के कर्बला में एकत्र होते हैं.


Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *