पलक यादव ने इंटरमीडिएट परीक्षा में प्रदेश में बनाया नौंवा स्थान
ब्यूरो उमेश श्रीवास्तव/बेलाखारा (रायबरेली)। कस्बे के सिद्धार्थ ज्ञानोदय इंटरमीडिएट कॉलेज में रविवार को मेधावी सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। इस मौके पर माध्यमिक शिक्षा परिषद की इंटरमीडिएट परीक्षा में नवां स्थान बनाने वाली विद्यालय की छात्रा पलक यादव को सम्मानित किया गया।
पदम श्री एथलीट सुधा सिंह ने मेधावी बिटिया को इलेक्ट्रॉनिक स्कूटी प्रदान कर उसका उत्साह वर्धन किया। विद्यालय के अध्यक्ष दयाशंकर मौर्य, प्रबंधक भुवनेश्वर मौर्य व प्रधानाचार्य अनिल यादव ने मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण और दीप प्रज्वलन के साथ कार्यक्रम की शुरुआत कराई।
इंटरमीडिएट परीक्षा में विद्यालय की छात्रा पलक यादव ने प्रदेश में नवां स्थान प्राप्त किया, जबकि विद्यालय की छात्रा रमा कुमारी में जिले में आठवां स्थान प्राप्त कर विद्यालय का नाम रोशन किया। बेटियों के प्रदेश और जिले स्तर पर स्थान प्राप्त करने पर न केवल उनके माता-पिता बेहद खुश हैं, बल्कि विद्यालय प्रबंधन भी गदगद है। आयोजित सम्मान समारोह में मुख्य अतिथि सदर विधायक अदिति सिंह ने बच्चों को संबोधित करते हुए कहा कि बेटियां बेटों से किसी भी क्षेत्र में कम नहीं है।
दुनिया में बेटियां अपने दम पर मुकाम हासिल कर रही हैं। कड़ी मेहनत और लगन के जरिए हम अपने बनाए गए किसी भी लक्ष्य को प्राप्त कर सकते हैं। उन्होंने विद्यालय की उपलब्धि पर विद्यालय प्रबंधन और स्कूल स्टाफ की जमकर सराहना की। कहा कि अध्यापकों की मेहनत और दिशा निर्देश से ही बच्चों में निखार आता है।
कुशल अध्यापन से बेटियों ने जिले और प्रदेश में नाम रोशन किया। प्रदेश में नवां स्थान प्राप्त करने वाली पलक यादव को इलेक्ट्रॉनिक स्कूटी की चाबी प्रदान की गई, जबकि जिले में आठवां स्थान प्राप्त करने वाली इंटरमीडिएट की छात्रा रमा कुमारी को साइकिल प्रदान कर उत्सवर्धन किया गया। रेल कोच फैक्ट्री की ओएसडी पदमश्री, एथलीट सुधा सिंह व प्रधान मुख्य कार्मिक अधिकारी रूपेश कुमार ने बच्चों का उत्साह वर्धन किया।