देहरादून से लेकर रूद्रपुर तक कई आगजनी की घटनाएं आई सामने, भारी नुकसान
खबरनामा/ देहरादूनः उत्तराखंड में रविवार का दिन हादसो का दिन रहा। आग की कई घटनाए सामने आई जिससे बड़ा नुकसान हुआ है। देहरादून में जहां एक घर में आग लग गई जिसने विकराल रूप ले लिया तो वहीं हरिद्वार में चंडीघाट स्थित झुग्गी-बस्ती में भीषण आग लग गई। जो देखते देखते ही देखते भयावह हो गई और कई झुग्गियों को अपनी चपेट में ले लिया। वहीं रूद्रपुर से भी भीषण अग्निकांड की घटना सामने आई। यहांं चार मंजिल इलेक्ट्रॉनिक की दुकान में आज सुबह अज्ञात कारणों से आग लग गई है, जिससे दुकान में रखा सारा सामान जलकर खाक हो गया।
मिली जानकारी के अनुसार आज सुबह रुद्रपुर विंधवानी बाजार स्थित नागपाल इंटर प्राइजेज में अज्ञात कारणों से आग लग गई. दुकान से धुंआ उठता देखकर आसपास के लोगों द्वारा दुकान मालिक सतीश नागपाल (निवासी सिविल लाइंस) को सूचना दी गई. सूचना मिलने के बाद दुकान मालिक द्वारा घटना की जानकारी अग्निशमन और पुलिस प्रशासन को दी गई. वहीं, जब तक अग्निशमन टीम मौके पर पहुंची तब तक आग ने विकराल रूप धारण कर चौथी मंजिल को अपनी चपेट में ले लिया था. आनन-फानन में अग्निशमन की टीम ने 8 वाहनों की मदद से दूसरी दुकानों की छत में चढ़कर आग पर काबू पाया.
वहीं हरिद्वार के श्यामपुर में रविवार को बड़ा हादसा हो गया। चंडी बस्ती में झोपड़ियों में अचानक आग लग गई। आग लगते ही माैके पर अफरा तफरी मच गई। आनन फानन में बस्ती के लोगों ने पहले खुद ही आग बुझाने की कोशिश की. आग विकराल होने के कारण आसपास की कई और झुग्गियों में भी फैल गई. जिसके बाद घटना की सूचना पुलिस और फायर ब्रिगेड को दी गई. मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड की टीम ने आग बुझाने का काम शुरू किया।
वहीं देहरादून में महंत रोड स्थित एक मकान की ऊपरी मंजिल में आग लग गई है, जिससे नमकीन के भरे पैकेटों की पेटियां जलकर राख हो गई हैं. मकान ज्ञान सिंह गोयल का है, जो नमकीन के होलसेल का काम करते हैं. मकान के ऊपरी तल पर नमकीन से भरी पेटियां रखी हुई थी, जो आगजनी में जलकर राख हो गई हैं. घटना में किसी प्रकार की जनहानि नहीं हुई है। सूचना मिलने के बाद पुलिस दमकल विभाग के साथ मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाया। बहरहाल आग लगने के कारणों की जांच की जा रही है।