मौसम ने ली करवटः उत्तराखंड सहित इन राज्यों में भारी बारिश- ओलावृष्टि का ऑरेंज अलर्ट जारी

Spread the love

IMD का अलर्ट- 50-60 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से चल सकती है तेज हवाएं

खबरनामा/ देहरादून: देश के कई हिस्सों में जारी भीषण गर्मी और लू से लोगों को जल्द ही राहत मिलने वाली है। मौसम विभाग ने इसको लेकर नया अपडेट जारी किया है। IMD ने अपने अपडेट में कई राज्यों में भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट भी जारी किया है। मौसम विभाग ने बताया कि मध्य प्रदेश, हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड में आज तेज हवाओं के साथ ओले पड़ सकते हैं। IMD के मुताबिक, इन राज्यों में तेज हवाएं चलने की भी संभावना है।

मौसम विभाग ने कई राज्यों में भीषण बारिश का भी अलर्ट जारी किया है। IMD के मुताबिक, बंगाल के कई हिस्सों में भारी बारिश होने की संभावना है। इस दौरान 50-60 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाएं चल सकती हैं। मौसम विभाग ने जम्मू-कश्मीर और लद्दाख में भी भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है। विभाग ने कहा कि जम्मू-कश्मीर और लद्दाख में 12 मई को भारी बारिश हो सकती है।

IMD ने अपने अलर्ट में विदर्भ, महाराष्ट्र और मराठवाड़ा के अलग-अलग हिस्सों में 12 मई को तेज हवाओं के साथ ओलावृष्टि की चेतावनी जारी की है। मौसम विभाग के मुताबिक, उत्तराखंड, पूर्वी मध्य प्रदेश में भी ओले पड़ सकते हैं। मौसम विभाग ने अपने अपडेट में बताया कि राजस्थान के कई हिस्सों में 10 मई को भारी लू चल सकती है।

मौसम विभाग के मुताबिक, राष्ट्रीय राजधानी में नए पश्चिमी विक्षोभ के असर से दिन में बादलों की आवाजाही व 20 से 30 किमी प्रति घंटे की रफ्तार वाली तेज हवाएं चलने की संभावना है। रात के समय हल्की बारिश या बूंदाबांदी भी हो सकती है। वहीं, दूसरी तरफ दिल्ली की हवा अभी साफ चल रही है। सुबह नौ बजे दिल्ली का एक्यूआई 168 दर्ज किया गया जो ‘मध्यम’ श्रेणी में आता है।

मौसम विभाग द्वारा जारी किए गए ताजा पूर्वानुमान के मुताबिक, आगामी चार दिनों तक 30 से 40 किलोमीटर की रफ्तार से आंधी व आसमानी बिजली गिरने को लेकर येलो अलर्ट सभी जिलों के लिए जारी किया गया है। इस दौरान प्रदेश के कुछ स्थानों पर वर्षा की संभावना जताई गई है, जबकि ऊंचे क्षेत्रों में हिमपात की संभावना है। ऐसे में आने वाले दिनों में तापमान में गिरावट आने का अनुमान है। 13 मई के बाद पश्चिमी विक्षोभ के कमजोर पड़ने का अनुमान है।


Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *