78वें स्वतंत्रता दिवस पर वीर शहीदों, स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों एवम राजनेताओं को नमन कर किया झंडारोहण

Spread the love

हल्द्वानी: स्वतंत्रता दिवस के पावन पर्व पर आज दिनांक 15 अगस्त 2024 को तराई पूर्वी वन प्रभाग, हल्द्वानी द्वारा प्रातः 7:45 बजे से तिरंगा यात्रा के तहत वन परिसर शीशमबाग से जेल रोड कालाढूंगी रोड होते हुए मुखानी चौराहे से वन परिसर शीशमबाग तक प्रभात फेरी निकाली गई ।

तत्पश्चात प्रभागीय वनाधिकारी तराई पूर्वी प्रभाग, हल्द्वानी द्वारा झंडा रोहण किया गया, जिसमें गो ग्रीन गो क्लीन हल्द्वानी के सदस्यों, तराई पूर्वी वन प्रभाग, हल्द्वानी के अधिकारी/ कर्मचारी एवं गौला रेंज के समस्त स्टाफ द्वारा प्रतिभाग किया गया ।


झंडारोहण के उपरांत विगत दिनों राजकीय सेवा के दौरान सड़क दुर्घटना में शहीद हुए डौली रेंज लालकुआ में तैनात वन आरक्षी कैलाश भाकुनी को दो मिनट का मौन धारण कर अश्रुपूरित श्रद्धांजलि अर्पित की गई ।


कार्यक्रम के अंत में वन परिसर शीशमबाग में गो ग्रीन को क्लीन के सहयोग से वृहद वृक्षारोपण का आयोजन किया गया जिसके तहत छायादार एवम शोभाकर पौधों का रोपण किया गया ।


Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *