देहरादून: अगर पासपोर्ट बनाने की सोच रहे तो आपके लिए काम की खबर है। जी हां क्षेत्रीय पासपोर्ट कार्यालय देहरादून ने पासपोर्ट बनवाने वालों को बड़ी सौगात दी है। दूरदराज के क्षेत्रों में पासपोर्ट सुविधा उपलब्ध कराने के लिए मोबाइल वैन सेवा शुरू की गई है।
जरूरत के मुताबिक मोबाइल वैन घरों या प्रतिष्ठानों तक पहुंचकर पासपोर्ट आवेदनों का निस्तारण करेगी। इससे पासपोर्ट सेवा केंद्र देहरादून पर अपॉइंटमेंट का दबाव भी कम होगा। ट्रायल के रूप में मोबाइल वैन सेवा के संचालन 30 सितंबर से किया जा रहा है।
क्षेत्रीय पासपोर्ट अधिकारी विजय शंकर पांडे ने शनिवार को न्यू रोड स्थित क्षेत्रीय कार्यालय में मोबाइल वैन सेवा का औपचारिक उद्घाटन किया। उन्होंने बताया कि पासपोर्ट वैन को बायोमेट्रिक्स कैप्चरिंग डिवाइस से सुसज्जित किया गया है।
जल्द ही इसे अपॉइंटमेंट के मुताबिक साइट पर रवाना किया जाएगा। इससे पहले वैन का ट्रायल 30 सितंबर से किया जा रहा है। ट्रायल फेज में प्रतिदिन 05 अप्वॉइंटमेंट जारी किए जाएंगे। 30 सितंबर के लिए 05 अप्वॉइंटमेंट बुक भी किए जा चुके हैं।उत्तराखंड के पॉलिटेक्निक कॉलेजों से जुड़ी बड़ी खबर, ये ब्रांचे होंगी बंद-देखें लिस्ट