खबरनामा/ देहरादूनः अक्षय तृतीय में विभिन्न प्रतिष्ठानों का शुभारंभ, गृह प्रवेश के साथ कई नए कार्य आरंभ किए गए। तो वहीं इस दौरान जगह जगह हवन, भंडारे के साथ मीठा जल भी पिलाया गया। इस अवसर पर भारतीय व्यापार मंडल के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष वैभव जैन ने भी देहरादून जैन धर्मशाला में इक्षु रस (गन्ने का रस) का वितरण किया।
वैभव जैन ने कहा कि अक्षय तृतीया के इस महान पर्व पर श्री 1008 आदिनाथ भगवान जी के दर्शन करने का सौभाग्य मिला। परम पूज्य क्षुल्लक श्री 105 समर्पण सागर जी महाराज का जैन धर्मशाला, प्रिंस चौक, देहरादून में आशीर्वाद एवं सानिध्य प्राप्त किया। साथ ही उन्होंने वहां उपस्थित महाराज के शिष्यों से भी भेंट कर कुशल क्षेम पूछा। साथ ही इक्षु रस (गन्ने का रस) का वितरण किया। ऐसा कर उन्हें बेहद खुशी हासिल हुई है।