खबरनामा/ देहरादूनः राष्ट्रीय सफाई कर्मचारी मजदूरी यूनियन राष्ट्रीय ने देहरादून नगर निगम में हुए फर्जीवाड़े के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। इसी कड़ी में आज युनियन के राष्ट्रीय महासचिव संगठन चौधरी नरेश वैध के नेतृत्व में जिलाधिकारी को ज्ञापन दिया गया। ये ज्ञापन एस डी एम शालनी नेगी को सौपा गया । जिसमें मामले की जांच और आरोपी पार्षदों पर कड़ी कार्रवाई की मांग की गई है।
यूनियन के राष्ट्रीय महासचिव संगठन माननीय चौधरी नरेश वैध ने कहा की नगर निगम देहरादून मे जो पार्षदो को मुहल्ला स्वच्छता समिति मे दस दस सफाई कर्मचारी लगाए गये थे वहा फर्जी लगाए गये थे कागजों में तो सारे कर्मचारियों के नाम दर्शाये गये मौजूद एक भी कर्मचारी नहीं पाए गए कर्मचारियों के वेतन का पैसा पार्षदो द्वारा घोटाला कर खाया गया ।
राष्ट्रीय सफाई कर्मचारी मज़दूर यूनियन के माध्यम से महामहिम राज्यपाल प्रदेश के मुख्यमंत्री जी से मांग करता है कि तत्काल जांच कराकर घोटाले में लिख पार्षदों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराएं जाए और घोटाले में जो भी पार्षद लिप्त पाया जाता है। उनके खिलाफ मुकद्दमा दर्ज होना चाहिए और पार्षदो से खोटाले के पैसो के लिए रिकवरी करायी जाए। ज्ञापन देने वालो में यूनियन के प्रदेश प्रभारी मदनलाल ढिगिया, प्रदेश अध्यक्ष महिपाल सिंह ,लोहट सलाहकार आसूतोष बडाक,अजय मनी आदि शामिल थे।