एक्शन में प्रशासन, दरगाह के लिए चलेंगी 12 रोडवेज बसें, जल्द होंगे ये काम पूरे…
खबरनामा/बिजनौर: विश्व प्रसिद्ध दरगाह ए आलिया नज्फ ए हिंद में सालाना मजलिसों की व्यवस्थाओं को लेकर एसडीएम व सीओ ने महत्वपूर्ण बैठक ली। जिसमें सभी विभागों के अधिकारियों को साफ सफाई, विधुत व्यवस्था, यातायात, पुलिस व्यवस्था की तैयारियों को समय से पहले पूर्ण करने के साथ साथ आवश्यक दिशा निर्देश दिए।
शनिवार को नजीबाबाद तहसील स्थित एसडीएम कार्यालय पर आयोजित बैठक में एसडीएम व सीओ ने जोगीरमपुरी स्थित दरगाह-ए-आलिया नज्फे हिंद पर आगामी 23 मई से 26 मई तक आयोजित होने वाली सालाना मजलिसों की व्यवस्थाओं और तैयारी को लेकर चर्चा की। नजीबाबाद एसडीएम कुंवर बहादुर सिंह व सीओ नजीबाबाद देश दीपक सिंह ने अलग-अलग विभाग के अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। एसडीएम ने कहा कि दरगाह पर आने वाले जायरीनों की सुविधाओं को देखते हुए कोई कोर कसर नहीं छोड़ी जानी चाहिए।
एसडीएम ने आगे कहा कि दरगाह परिसर में सालाना मजलिसों के दौरान बिजली, पानी, साफ सफाई की व्यवस्था को समय से पूर्व ही पूर्ण करने के साथ बेहतर बनाने की बात कही। मजलिस के दौरान जियारत के लिए आने वाले हजारों जायरीनों की मुक्षित वातावरण देने, दरगाह परिसर में पुराने एवं जर्जर पेड़ों, विद्युत लाइनों को हटाने और पेयजल एवं सफाई व्यवस्था को तत्काल पूरा करने के निर्देश दिए।
सीओ देश दीपक सिंह ने यातायात और पुलिस व्यवस्था बेहतर बनाने को कहा। पुलिस व्यवस्था कराए जाने की बात कही। एसडीएम और सीओ ने कहा कि किसी भी विभाग से संबंधित तैयारियों में कोताही बरती जाती है तो संबंधित विभाग के विरुद्ध सख्त कार्रवाई की जायेगी।
दरगाह के लिए चलेंगी 12 रोडवेज बसें
वहीं मजलिस के दौरान 12 रोडवेज बस दरगाह पर प्रतिदिन संचालित की जाएंगी। रोडवेज डिपो की ओर से जोगीरम्सुरी के लिए स्टेशन से दरगाह तक परिवहन सेवा उपलब्ध कराई जाएगी। प्रशासन ने लखनऊ दिशा से आने वाली प्रमुख ट्रेनों के आने के समय पर स्टेशन पर बसों की व्यवस्था रखने के निर्देश दिए। दरगाह कमेटी की ओर से अध्यक्ष इरम जैदी, सचिव, मौलाना कासिम अब्बास , मीडिया प्रभारी ताबिश मिर्ज़ा ने आयोजन से संबंधित जानकारी प्रशासन को दी।