उत्तराखंड में मुस्लिमों को निशाना बनाने पर मुस्लिम सेवा संगठन मुखर, सीएम से की ये मांग

Spread the love

खबरनामा/ देहरादून: मुस्लिम सेवा संगठन द्वारा जामा मस्जिद पल्टन बाज़ार में एक प्रेस वार्ता का आयोजन दिनांक 06 सितम्बर 2024 को किया गया। पत्रकार वार्ता में अपने सम्बोधन में शहर काजी द्वारा कहा की जिस प्रकार उत्तराखण्ड में मुस्लिमों को निशाना बनाया जा रहा है यह निन्दनीय है। हाल ही में नन्दघाट में हुई घटना इस तथ्य का पुख्ता प्रमाण है।

पत्रकार वार्ता को सम्बोधित करते हुये मुस्लिम सेवा संगठन के अध्यक्ष नईम कुरैशी ने कहा की निरन्तर मुस्लिमों को तथाकथित लोगो द्वारा निशाना बनाकर प्रदेश में मुस्लिमों के प्रति नफरत का माहौल बनाया जा रहा है। हाल ही में घटित घटनायें परेशान करने वाली है। रूडकी में हुई वसीम की हत्या हो या नन्दघाट में जिस प्रकार मुस्लिमों के घर व दुकानों पर हमलां यह निन्दनीय है। यह घटनायें इसलिये भी अत्यधिक गम्भीर हो जाती है जब ये सब पुलिस की मौजूदगी में हो रहा हो। यदि यह सब नहीं रूका तो मुस्लिम सेवा संगठन न्यायालय का रुख करेगा।

इस अवसर पर मूस्लिम सेवा संगठन के उपाध्यक्ष आकिब कुरैशी ने कहा कि संयोग से, उत्तराखंड के पहाड़ी इलाकों में यह एक पैटर्न देखने के मिल रहा है, जहाँ मुस्लिम समुदाय के सदस्यों को भारतीय जनता पार्टी / राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ से जुड़े समूहों द्वारा किसी न किसी बहाने से निशाना बनाया जाता रहा है। पिछले महीने, टिहरी गढ़वाल जिले के कीर्तिनगर ब्लॉक के चौरास में एक मुस्लिम छात्र के खिलाफ लव जिहाद’ के झूठे आरोप में पिछले दो दशकों से रह रहे और काम कर रहे लगभग एक दर्जन मुसलमानों को जबरन वहीं से जाने के लिए मजबूर किया गया।

मुस्लिम समुदाय के सदस्यों का मानना है कि पुलिस ने ऐसे मामलों को काफी हद तक नजरअंदाज किया है या दूसरी तरफ देखा है, क्योंकि मुसलमान मामले दर्ज कराने से डरते हैं। उनका कहना है कि कई परिवार चुपचाप इलाका छोड़कर चले गए हैं। हाल ही में 01 सितम्बर 2024 को चमोली जिले के नन्दघाट की घटना है जहाँ पर आरिफ नामक युवक पर एक बालिका से छेडछाड का मामले में मुस्लिमों को निशाना बनाया गया जबिक आरिफ को गिरफतार कर लिया गया।

मुस्लिम सेवा संगठन महिलाओं पर किसी भी प्रकार के अत्याचार की निन्दा करता है तथा सरकार से मांग करता है कि ऐसी किसी भी घटना में लिप्त किसी भी व्यक्ति पर कड़ी से कडी कानूनी कार्यवाही करनी चाहिये चाहें वह किसी भी धर्म या जाति से सम्बन्ध रखता हो परन्तु किसी अपराध की सज़ा देना कानून का काम है ना कि जनता का तथा किसी भी आपराधिक घटना के बाद धर्म विशेष के लोगो को टारगेट करना चिन्ता का विषय है। और यह विषय अत्याधिक चिन्ता का विषय हो जाता है जब यह सब पुलिस को मौजूगी में हो रहा हो। इस घटना के बाद माननीय मुख्यमंत्री द्वारा वक्तव्य दिया गया कि इस मामले में जो भी दोषी है उसे बख्शा नहीं जायेगा।

मुस्लिम सेवा संगठन भी इस बात से सहमत है कि दोषी के विरूद्ध कड़ी से कड़ी कार्यवाही होनी चाहिये पर इसके साथ ही हम माननीय मुख्यमंत्री से मांग करते है कि नन्दघाट में जिन लोगो ने मुस्लिमों के घरो और दुकानों पर हमला किया है उन पर भी कड़ी से कड़ी कार्यवाही होनी चाहिये केवल धर्म देखकर कार्यवाही करना न्यायोचित नहीं है। क्योंकि इस ही प्रदेश में नैनीताल जिले के वरिष्ठ भाजपा नेता मुकेश बोरा, जो उत्तराखंड सहकारी डेयरी संघ के प्रशासक भी हैं, पर डेयरी संघ में कार्यरत एक विधवा दिहाड़ी मजदूर ने बलात्कार और धमकाने का आरोप लगाया है।

पुलिस को दी गई अपनी शिकायत में उसने आरोप लगाया है कि बोरा ने उसे 2021 में नौकरी दिलाई थी। इसके बाद वह उसे नवंबर और दिसंबर 2021 में एक होटल में ले गया और नौकरी स्थायी करने का आश्वासन देकर उसके साथ बलात्कार किया। उसने यह भी आरोप लगाया कि आरोपी उस पर अपने दोस्तों के साथ संबंध बनाने का दबाव बना रहा था और जब उसने इनकार कर दिया, तो उसने अपने ड्राइवर के जरिए उसे जान से मारने की धमकी भेजी। उसने आरोप लगाया कि उसे अपनी शिकायत दर्ज कराने के लिए इधर-उधर भागना पड़ा, जो आखिरकार आईपीसी की धारा 376 और 506 के तहत सार्वजनिक आक्रोश के बाद दर्ज की गई, क्योंकि अपराध नई आपराधिक संहिता के अस्तित्व में आने से पहले हुआ था।

बोरा और उसके ड्राइवर कमल बेलवाल पर मामला दर्ज किया गया है, लेकिन अभी तक उन्हें गिरफ्तार नहीं किया गया है, क्योंकि पुलिस कथित तौर पर अभी भी मामले की जांच कर रही है।

एक अन्य मामले में 14 वर्षीय लड़की की मां ने अल्मोड़ा जिले के राजस्व पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है कि अल्मोड़ा जिले के भाजपा के सल्ट क्षेत्र के मंडल अध्यक्ष भगवत सिंह बोरा ने उनकी बेटी के साथ छेड़छाड़ की, जब वह जंगल में मवेशी चराने गई थी। उसने कहा कि भाजपा नेता ने कथित तौर पर उसे चॉकलेट दी और उसके साथ छेड़छाड़ की।

भारतीय न्याय संहिता की संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है और बोरा को पार्टी से निष्कासित कर दिया गया है। जून में हरिद्वार जिले के संतरशाह की एक नाबालिग दलित लड़की की कथित तौर पर भाजपा नेता के साथी ने हत्या कर दी थी। इस अवसर पर सद्दाम कुरैशी, मुदस्सिर, फरहान पठान, रमीज राजा, अकरम खान, नाज़िम, नाज़िम जैदी, मौलाना हाशिम उमर आदि मौजूद रहे।


Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *