MDDA उपाध्यक्ष का बड़ा एक्शन, 350 से अधिक कॉम्प्लेक्स पर लटकी सीलिंग की तलवार, नोटिस जारी

Spread the love

देहरादून। राजधानी दून में पार्किंग की समस्या जहां बढ़ती जा रही है। वहीं तमाम कांप्लेक्स और व्यापारिक प्रतिष्ठानों वाहनों को पार्किंग की सुविधा नहीं दे रहे ऐसे में मसूरी देहरादून विकास प्राधिकरण (एमडीडीए) ने बड़ा एक्शन लेते हुए 350 से अधिक कांप्लेक्स और व्यापारिक प्रतिष्ठानों को नोटिस जारी किया है।

मिली जानकारी के अनुसार एमडीडीए द्वारा बार बार चेतावनी के बाद भी व्यापारिक प्रतिष्ठान संचालक अपनी मनमर्जी कर रहे है। ऐसे में अब एमडीडीए ने ऐसे कांप्लेक्स और व्यापारिक प्रतिष्ठानों के विरुद्ध सीलिंग की कार्रवाई करने का मन बनाया है जो पार्किंग शर्तों का उल्लंघन करते है। बताया जा रहा है इसके लिए देहरादून, ऋषिकेश, डोईवाला और विकासनगर क्षेत्र में विस्तृत सर्वे के बाद 350 कांप्लेक्स चिह्नित किए हैं। सभी को सीलिंग नोटिस जारी कर पार्किंग नियमों का पालन कराने की चेतावनी जारी की गई है।

गौरतलब है कि दिल्ली में बेसमेंट में चल रहे कोचिंग संस्थान में नाले का पानी घुसने से हुए हादसे से एमडीडीए ने सबक लेते हुए उपाध्यक्ष बंशीधर तिवारी के निर्देश पर जिलेभर के कांप्लेक्स और व्यापारिक प्रतिष्ठानों की जांच की थी। जिसमें क्षेत्रीय अभियंताओं ने बेसमेंट पार्किंग, स्टिल्ट पार्किंग और अन्य पार्किंग इंतजाम की जांच की। इस दौरान पता चला कि 350 प्रतिष्ठानों में पार्किंग शर्तों का उल्लंघन किया जा रहा है। जिनपर अब एक्शन लिया जा रहा है।

बताया जा रहा है कि राजधानी दून में ही ऐसे 250 के करीब व्यापारिक प्रतिष्ठान और कांप्लेक्स पाए गए, जिनमें पार्किंग व्यवस्था में हीलाहवाली की जा रही थी। एमडीडीए उपाध्यक्ष बंशीधर तिवारी के मुताबिक सभी को सीलिंग नोटिस जारी कर व्यवस्था में सुधार की हिदायत दी गई है। पार्किंग के लिए राज प्लाजा का बेसमेंट रैंप खराब होने के चलते एमडीडीए ने इस भाग को सील कर दिया था। कार्रवाई के बाद राज प्लाजा कांप्लेक्स संचालक ने तत्काल रैंप निर्माण की कार्रवाई शुरू कर दी थी। अब रैंप बनकर तैयार हो गया है।

एमडीडीए उपाध्यक्ष बंशीधर तिवारी के अनुसार क्षेत्रीय अभियंताओं से दोबारा निरीक्षण रिपोर्ट मांगी गई है। जिस भी प्रतिष्ठान में अभी भी पार्किंग शर्तों का उल्लंघन किया जा रहा है, उनमें सीलिंग की कार्रवाई की जा रही है।


Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *